featured देश

17 जून से कोच्चि में दौड़ेगी मेट्रो, पीएम के साथ मंच पर ‘मेट्रो मैन’ को नहीं मिली जगह

kachi 17 जून से कोच्चि में दौड़ेगी मेट्रो, पीएम के साथ मंच पर 'मेट्रो मैन' को नहीं मिली जगह

केरल में कोच्चि मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी 17 जून यानि शनिवार को करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि मेट्रो में यात्रा करने वाले पहले यात्री बनेंगे। केच्चि में मेट्रो ट्रेन की उद्घाटन की जानकारी बुधवार को दी गई। हालांकि इस कार्यक्रम की सूचि जारी करने के बाद एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। पीएम मोदी के साथ एक मंच पर बैठने वाले वीआईपी अतिथियों में मेट्रो मैन ई श्रीधरन को शामिल नहीं किया गया। कोच्चि में मेट्रो ट्रेन के उद्घाटन के लिए शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजन किया गया है। लेकिन कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ बैठने वाले वीआईपी गेस्टों के खाके में मेट्रो मैन ई श्रीधरन का नाम शामिल नहीं किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू, केरल के मुख्यमंत्री पिन्नारी विजयन, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम आदि शामिल हैं लेकिन इन पीएम के साथ बैठने वाले गेस्टों में मेट्रो मैन ई श्रीधरन को शामिल नहीं किया गया है।

kachi 17 जून से कोच्चि में दौड़ेगी मेट्रो, पीएम के साथ मंच पर 'मेट्रो मैन' को नहीं मिली जगह

वही कोच्चि मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि सम्मेलन के दौरान पीएम के साथ एक मंच पर बैठने वाले लोगों की सूची तैयार करके प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजी गई थी। यह सूची पीएमओ की तरफ से तैयार की गई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि जिन लोगों के नाम पीएम के साथ बैठने वाले लोगों का हटाया गया है उनमें विपक्ष के नेता रमेश चेन्नथाला, स्थानीय विधायक पीटी ऑमस, पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी और स्थानीय सांसद केवी थॉमस शामिल हैं।
केरल के कोच्चि में मेट्रो 17 जून से शुरू हो रही है। शहर के लोग इस यात्रा का अनुभव करने के लिए पिछले लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि अन्य शहरों की तुलना में यह मेट्रो ट्रेन काफी हद तक अलग है। वही कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के अधिकारियों ने मेट्रो शहर में मेट्रो की सुविधा को सुनिश्चित करने वाले सैकड़ों मजदूरों का सम्मान किया है। वही कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के स्टेशन सोलर पावर से संचालित होंगे। वही कोच्चि मेट्रो में महिलाओं और ट्रांसजेंडर समाज के लिए नौकरी के लिए नए अवसर प्रदान किए हैं। जानकारी अनुसार ट्रांसजेंडर समाज के 23 लोगों को टिकट काउंटर और साफ सफाई विभाग में नौकरियां दी गई है।

Related posts

जैसलमेर: प्रथम प्रयास में ही ललित चारण बने RAS, भारतीय वायसेना में थे गरुड़ कमांडो

pratiyush chaubey

तीन दिनों तक दुल्हा-दुल्हन नहीं जा सकेंगे टॉयलेट वरना हो जाएगी मौत , बैन की वजह जानकर आप भी पकड़ लेंगे सिर..

Mamta Gautam

BRD कांड: राजीव मिश्रा पत्नी समेत गिरफ्तार

Pradeep sharma