featured देश

ऑटो रिक्शा वालों ने केजरीवाल के खिलाफ खोला मोर्चा

kkk ऑटो रिक्शा वालों ने केजरीवाल के खिलाफ खोला मोर्चा

दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें थमने की जगह अब और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। अब तो ऐसा लगने लग गया है कि आने वाले वक्त में अरविंद केजरीवाल मुसीबतों के दरिया में छलांग लगाने वाले हैं। जहां एक तरफ साल 2013 और 2015 में अरविंद केजरीवाल को ऑटो रिक्शा वालों का काफी सहयोग मिला है। चुनाव के वक्त जहां ऑटो रिक्शा वालों ने अपने-अपने ऑटो पर आम आदमी पार्टी को वोट डालने के लिए पोस्टर लगाए थे उन्हीं लोगों ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने-अपने ऑटो रिक्शा पर अरविंद केजरीवाल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर पोस्टर चस्पा किए हैं। अब ऑटो रिक्शा वालों ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जहां चुनाव के वक्त ऑटो रिक्शा वालों ने केजरीवाल का जबरदस्त समर्थन किया था उन्हीं ऑटो रिक्शा वालों ने साल 2017 में केजरीवाल की तरफ से अपना रुख मोड़ लिया है। लोगों का मानना है कि केजरीवाल सरकार को उन्होंने दूसरा मौका देकर गलती कर दी है। और उनके साथ धोखा हुआ है।

kkk ऑटो रिक्शा वालों ने केजरीवाल के खिलाफ खोला मोर्चा

ऑटो रिक्शा वाले अब अपने ऑटो पर केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाकर अपना विरोध कर रहे हैं। यह सब कुछ कपिल मिश्रा के साथ हुए केजरीवाल के विवाद के बाद देखने को मिल रहा है। दिल्ली की सड़को पर दौड़ने वाले ऑटो रिक्शा वालों ने अपने ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगाकर कहा है कि केजरीवाल ने कपिल मिश्रा का तरह हमें भी धोखा दिया है। किन्हीं ऑटो वालों ने तो अपने ऑटो पर केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में किया वादा पूरा ना करने का पोस्टर चस्पा किया है।

ऑटो रिक्शा पर चस्पा किए गए पोस्टरों में बुराड़ी अथॉरिटी में दलाली का अड्डा चलाए जाने की बात लिखी गई है। पोस्टरों में लिखा गया है कि फाइनेंसर आज भी ऑटो रिक्शा वालों को शोषण कर रहे हैं। पोस्टरों में सभी ऑटो रिक्शा वालों का कपिल मिश्रा के साथ खड़े होने की बात लिखी गई है। वही अब तो ऐसा लगने लग गया है कि इन पोस्टरों का रुख भी राजनीति की तरफ मोड़ लिया जाएगा। अटकलें लगाई जा रही है कि इस सब से सभी ऑटो रिक्शा वालों का समर्थन कपिल मिश्रा को मिल जाएगा।

बात की जाए कपिल मिश्रा की तो उनकी जंग केजरीवाल के प्रति अब और भी ज्यादा तीखी हो गई है। इस महाभारत में कपिल मिश्रा केजरीवाल के प्रति अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन इसमें यह कहना मुश्किल है कि अंत में जीत किसकी होने वाली है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कमीसन खाने वालों का केजरीवाल के साथ, और धोखा खाने वालों का कपिल के साथ होने की बात कही है।

Related posts

सुहाना खान के साथ आसिम रियाज को लॉन्च कर सकते हैं करण जौहर, पढ़ें पुरी खबर

Rani Naqvi

नीदरलैंड पहुंचे प्रधानमंत्री, डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने किया स्वागत

Rani Naqvi

किसानों को लेकर अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्विटर पर बयां किया अपना दर्द

Yashodhara Virodai