featured यूपी

सेवा के पीछे स्वार्थ नहीं होना चाहिए- मोहन भागवत

सेवा के पीछे स्वार्थ नहीं होना चाहिए

लखनऊ। राष्ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ की चित्रकूट में चल रही प्रान्‍त प्रचारक बैठक में शनिवार को सरसंघचालक डा मोहन भागवत ने देश के सभी क्षेत्र प्रचारकों से संगठन के कार्य विस्‍तार के साथ- साथ आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मंच पर सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी उपस्थित रहे।

सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने कहा कि सेवा कार्यों के पीछे स्वार्थ नहीं होना चाहिए। कोरोना संकट के दौरान देशभर में स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य किया है।
बैठक में सभी क्षेत्र प्रचारकों ने अपने अपने क्षेत्र में संघ कार्य की वर्तमान स्थिति से सरसंघचालक को अवगत कराया। क्षेत्र प्रचारकों ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संघ स्‍वयंसेवकों द्वारा समाज के लिए किये गये कार्यों का उल्‍लेख किया । क्षेत्र प्रचारकों के साथ बैठक पूर्णतया संगठनात्‍मक कार्यों पर केन्द्रित रही ।

आगामी 12 जुलाई को सरसंघचालक देशभर के सभी प्रांतों के प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारकों को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करेंगे। कोरोना के कारण इस बार की बैठक में प्रांत प्रचारकों को नहीं बुलाया गया है इसके अलावा 13 जुलाई को संघ के सभी सहयाेगी संगठनों के अखिल भारतीय अधिकारियों के साथ सरसंघचालक बैठक करेंगे। विविध संगठन के पदाधिकारियों को भी सरसंघचालक आनलाइन माध्‍यम से ही संबोधित करेंगे।

संघ ने देश को संगठन की दृष्टि से 11 क्षेत्रों में बांटा है। शनिवार को सरसंघचालक के साथ बैठक में सभी 11 क्षेत्रों के ‘क्षेत्र प्रचारक’ तथा सह क्षेत्र प्रचारक उपस्थित रहे । बैठक में सरसंघचालक और सरकार्यवाह के अलावा सभी सह सरकार्यवाह जिसमें डा कृष्ण गोपाल, डॉ मनमोहन वैद्य,अरूण कुमार,रामदत्‍त चक्रधर के अलावा सभी छः कार्य विभागों के प्रमुख तथा सह प्रमुख उपस्थित रहे।

Related posts

उत्तराखंड: काली नदी में नाव पलटी, बच्ची की मौत, 8 साल का बच्चा लापता

Rahul

इंग्लैंड के एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 100 बार रहे नाॅटआउट, रचा इतिहास, बने पहले खिलाड़ी

Rahul

पंचायत ने छेड़छाड़ पीड़िता का सिर मुडवा कर दी शुद्धीकरण के नाम पर सजा

Rani Naqvi