featured दुनिया देश

निर्मला सीतारमण ने फ्रांस की रक्षामंत्री से की मुताकात,सामरिक और सुरक्षा सहयोग पर हुई चर्चा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

भारतीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली के साथ मीटिंग की है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं की गुरुवार को भारत और फ्रांस के बीच कार्यनीतिक और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने की योजनाओं पर विस्तार से बात-चीत हुई है।इस मुलाकात में दोनों देशों ने हथियारों के सह-उत्पादन पर भी चर्चा की है।

 

निर्मला सीतारमण ने फ्रांस की रक्षामंत्री से की मुताकात,सामरिक और सुरक्षा सहयोग पर हुई चर्चा
निर्मला सीतारमण ने फ्रांस की रक्षामंत्री से की मुताकात,सामरिक और सुरक्षा सहयोग पर हुई चर्चा

इसे भी पढ़ेःरक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के सुंजवां आर्मी कैंप के दौरे बाद प्रेस कांफ्रेंस

मोदी सरकार पर फ्रांस सरकार और हथियार बनाने वाली कंपनी (डासो) पर अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को एक ऑफसेट पार्टनर के तौर पर थोपने के आरोप को लेकर भारतीय रक्षामंत्री ने पेरिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राफेल डील दो सरकारों के बीच हुई थी। ऑफसेट पार्टनर के तौर पर फ्रांस की कंपनी डासो ने ही अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को चयनित किया था।निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत फ्रांस से 36 रफाल विमान खरीदेगा। उनके लिए इस डील का यही महत्व है। इस के अलावा इस डील में कहीं भी कंपनियों का जिक्र नहीं किया गया था।

इसे भी पढ़ेः  राफेल डील: रिलायंस ने नेशनल हेराल्ड पर किया 5000 करोड़ मानहानी का केस

जानकारी के मुताबिक विदेशी मीडिया वेबसाइड ने लिखा था कि रफाल विमान बनाने वाली कंपनी डासो एविएशन को ये सौदा करने के लिए भारत में अपने बतौर ऑफसेट साझेदार अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को मजबूरन चुनना पड़ा। मीडिया वेबसाइड ने डासो एविएशन के आंतरिक दस्तावेजों के जरिए से लिखा था कि फ्रांसीसी कंपनी डासो के पास रिलायंस डिफ्रेंस से समझौता करने के अतिरिक्त दूसरा कोई विकल्प नहीं था। रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांसीसी कंपनी डासो को ये करना बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी था।

महेश कुमार यादव

Related posts

2014 के जनादेश को दोहराने को तैयार है प्रदेश की जनताः मोदी

Rahul srivastava

सीएम योगी का बड़ा बयान, 15 मार्च तक मार्केट में आ सकता है नया कोरोना टीका

Shailendra Singh

संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष ने पीएम मोदी से की मुलाकात

bharatkhabar