featured दुनिया

कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में कार धमाके में कम से कम नौ लोगों के मारे जाने की ख़बर

kolambiya कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में कार धमाके में कम से कम नौ लोगों के मारे जाने की ख़बर

नई दिल्ली। कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में हुए एक ज़ोरदार कार धमाके में कम से कम नौ लोगों के मारे जाने की ख़बर है। देश के रक्षा मंत्रालय ने घटना की पुष्टि की है। यह धमाका बोगोटा शहर के दक्षिणी हिस्से में एक पुलिस कैडेट स्कूल के ठीक बाहर हुआ। यह धमाका स्थानीय समयानुसार नौ बजकर तीस मिनट पर हुआ। हादसे में कम से कम 38 लोग गंभीर तौर पर घायल भी हुए हैं। तस्वीरों में जनरल सैनटनडर स्कूल के बाहर उस वाहन को देखा जा सकता है। यह शहर का काफ़ी सक्रिय हिस्सा है। घायलों में पनामा और इक्वाडोर के एक-एक नागरिक भी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक कार स्कूल के बाहर तेज़ी से आई और चेकप्वॉइंट पर जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने कार की गति बढ़ा दी और कार दीवार से जा टकराई. टकराने के साथ ही कार में तेज़ धमाका हो गया।

kolambiya कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में कार धमाके में कम से कम नौ लोगों के मारे जाने की ख़बर

 

बता दें कि धमाके से कुछ वक़्त पहले ही स्कूल में एक समारोह संपन्न हुआ था। जिसमें पुलिस अधिकारियों को बड़े पदों पर प्रमोट किया गया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कार में धमाका होने के साथ ही कार चला रहे ड्राइवर की भी मौत हो गई होगी। कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने हमले को लेकर गंभीरता जताई है और कहा है कि वो जल्द से जल्द राजधानी पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोलंबिया ‘हिंसा के आगे झुकने’ वाला नहीं है। बोगोटा के मेयर एनरिक पेनालोसा ने हमले की आलोचना की है और इस हमले को आतंकवादी हमला कहा है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस हमले के पीछे किसका या किस संगठन का हाथ था। कोलंबिया के रेडियो स्टेशन आरसीएन ने घटना का एक फुटेज ट्वीट किया।

Related posts

44वें चीफ जस्टिस बने जेएस खेहर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिलाई शपथ

shipra saxena

उमर खालिद को UAPA के तहत किया गिरफ्तार

Samar Khan

मेरठ में अखिलेश-राहुल की जनसभाः सपा सरकार ही कर सकती है विकास

Rahul srivastava