Breaking News featured देश

44वें चीफ जस्टिस बने जेएस खेहर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिलाई शपथ

JS KHEHAR 44वें चीफ जस्टिस बने जेएस खेहर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिलाई शपथ

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर का कार्यकाल पूरा होने के बाद आज जेएस खेहर देश के 44वें चीफ जस्टिस बन गए। खेहर ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने राष्ट्रपति भवन में शपथ ली। खेहर देश के पहले सिख चीफ जस्टिस है जिनका कार्यकाल महज आठ महीने ही रहेगा। शपथ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।

जानिए किन कामों के लिए जाना जाएगा पूर्व जस्टिस ठाकुर को

JS KHEHAR 44वें चीफ जस्टिस बने जेएस खेहर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिलाई शपथ

जानिए कौन है जेएस खेहर?

-64 साल के जस्टिस खेहर का पूरा नाम जगदीश सिंह खेहर है।

-ये काफी सख्त मिजाज के हैं।

-पंजाब में जन्मे खेहर ने अपनी पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की।

-2011 में सुप्रीम कोर्ट के जन बनें।

-एनजेएसी और अरुणांचल में प्रेसिडेंट रुल पर अहम फैसला देने वाली बेंच में शामिल रहे।

-2 जी स्कैम पर सुनवाई की।

-सुब्रत रॉय सहारा की सुनवाई करने वाली बेंच में भी शामिल थे।

-बता दें कि जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर ने न्यायमूर्ति खेहर को अपने उत्तराधिकारी के रुप में नाम सामने रखा था जिसके बाद उनके 3 जनवरी को रिटायर होने के बाद इन्हें पदभार दिया गया। 19 दिसंबर 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक अध्यादेश के जरिए खेहर के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की घोषणा की थी

Related posts

होली के पहले ही मिल जायेगी सभी कर्मचारियों को सैलरी, सीएम ने दिया आदेश

Aditya Mishra

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ने की संघ की तारीफ, कहा- संघ के कारण हो रही भारतीयों की रक्षा

Breaking News

केबीसी में सामने आई ऐसी कहानी जिसे सुन अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल

Rani Naqvi