featured दुनिया साइन्स-टेक्नोलॉजी

Twitter New Policy: ट्विटर से फर्जी खबरों और हेट कंटेंट की होगी छुट्टी

124485204 tv075719297 Twitter New Policy: ट्विटर से फर्जी खबरों और हेट कंटेंट की होगी छुट्टी

स्पेसएक्स और टेस्ला के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा तब से ही वो एक के बाद एक नए फैसले ले रहे हैं। विश्व के सबसे सफल और सबसे फेमस बिज़नेस टाइकून एलन मस्क के कई फैसलों ने ट्विटर की कार्यप्रणाली को प्रभावित भी किया है।

इतना ही नहीं एलन मस्क के एक फैसले के बाद एक ही झटके में कई कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।

यह भी पढ़ें:- श्रद्धा को अस्पताल में भर्ती करवाने वाला गॉडविन कौन है?

वहीं इस बीच एलन मस्क ने नई ट्विटर नीति की घोषणा कर दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे अभिव्यक्ति की आजादी के विरुद्ध बिल्कुल नहीं हैं, लेकिन अब ट्विटर पर नकारात्मक और हेट ट्वीट पर नकेल कसा जाएगा ।

अब मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘ट्विटर की नई नीति में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की आजादी नहीं है।

उन्होंने यह भी बताया कि ट्विटर भड़काऊ ट्वीट या नकारात्मक ट्वीट्स को जगह नही मिलेगी और उनका प्रचार नहीं करेगा। नकारात्मक ट्वीट्स आपको तब तक नहीं मिलेगा, जब तक आप उसे स्पेशल तौर पर नहीं खोजेंगे। उन्होंने आगे कहा कि Twitter पर कोई एडवर्टेगमेंट या अन्य रेवेन्यू का साधन मौजूद नहीं होगा।

Related posts

इंडियन रेलवे ने किया टिकट बुकिंग सुविधा में सुधार

Rani Naqvi

अपमान के बाद ओबामा-दुतेर्ते में छोटी सी मुलाकात

bharatkhabar

देहरादून: फरार चल रही सचिन उपाध्याय की पत्नी पर इनाम घोषित

Aman Sharma