featured देश हेल्थ

Omicron in India: देश में 4 हजार के पार हुई ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

omicron 1638686008 Omicron in India: देश में 4 हजार के पार हुई ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

Omicron in India || देश में बेकाबू होती कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार के साथ कोरोना संक्रमित हो कि मामलों में भी काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक शनिवार को कोरोनावायरस के 1,79,723 नए केस सामने आए वही ओमिक्रोन संक्रमितओं की कुल संख्या 4,003 हो गई है। 

महाराष्ट्र में सबसे अधिक ओमिक्रोन संक्रमित

देश में ओमिक्रोन संक्रमित राज्यों की लिस्ट में सबसे आगे महाराष्ट्र हैं। यहां अब तक कुल 1,216 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 434 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके है। वही के बाद दूसरे स्थान पर राजस्थान है। जहां अब तक कुल 529 मामले सामने आ चुके है। वही 305 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 

Coronavirus India Update: कोरोना के 1,79,723 नए मामले आए सामने, सक्रिय मरीजों की संख्या 7 लाख के पार

अन्य राज्यों की क्या है स्थिति

ताजा आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में 1,216, राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333, गुजरात में 236, तमिलनाडु में 185, हरियाणा में 123, तेलंगाना में 123, उत्तर प्रदेश में 113,ओडिशा में 74, आंध्रप्रदेश में 28,पंजाब में 27, पश्चिम बंगाल में 27,गोवा में 19, असम में 9, मध्य प्रदेश में 10, उत्तराखंड में 8, मेघालय में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, अंडमान निकोबार में 3, पांडुचेरी में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, छत्तीसगढ़ में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1,, मामले दर्ज किए गए है। हालांकि 1,552 लोगों संक्रमण मुक्त भी हो चुके है। आपको बता दें देश में ओमिक्रोन वेरिएंट ने अभी तक 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे दी है। 

भारत में कोरोना 

भारत में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 146 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में दैनिक संक्रमण दर 13.29 फीसदी हो गई है। 

Related posts

महिला सुरक्षा पर आप रविवार को करेगी प्रधानमंत्री आवास का घेराव: गोपाल राय

Rani Naqvi

बिहारः चम्पारण की बेटी ने ऐसी अंगूठी बनाई कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ नाम दर्ज

mahesh yadav

आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर मेष लग्न में पूरे विधि-विधान के साथ खुले गए केदारनाथ के कपाट

Rani Naqvi