Breaking News featured देश बिहार

बिहार में चुनाव की गहमागहमी, एनडीए कर सकता है प्रत्याशियों का ऐलान

election mission2019 2 बिहार में चुनाव की गहमागहमी, एनडीए कर सकता है प्रत्याशियों का ऐलान

एजेंसी, पटना। बिहार में तय फार्मूले के अनुसार जदयू-भाजपा 17-17 और लोजपा छह सीटों में कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेगी, इसकी औपचारिक घोषणा अगले सप्ताह किसी भी दिन हो सकती है।

सीटों को चिह्नित करने की रणनीति में एनडीए इस पर विशेष फोकस कर रहा है कि ऐसे उम्मीदवार उतारे जाएं कि जीत की राह और आसान हो जाए। सीटों की औपचारिक घोषणा के सवाल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि जल्द ही एनडीए ऐलान करेगा। आला नेताओं के अनुसार बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से तीन दर्जन की तस्वीर साफ हो चुकी है। दो-चार सीटों का मामला फंसा है जो आज-कल में सुलझ जाएगा।

सीटों के चयन में जातिगत समीकरण भी साधने की पूरी कोशिश है। सभी प्रमंडलों में जदयू-भाजपा की उपस्थिति हो, इस पर भी काम हो रहा है। सीटों के चयन में तीनों दल परम्परागत सीटों के साथ ही जिताऊ उम्मीदवार उतारने की नीति पर काम कर रहे हैं। ऐसे में संभव है कि जब सीटों की औपचारिक घोषणा हो तो परम्परागत तौर पर जीतने वाली पार्टी वहां चुनाव नहीं लड़े। चौंकाने वाले निर्णय भी हो सकते हैं।

Related posts

माइग्रेन से हैं परेशान तो यहां पढ़ें घरेलू उपाय, पल भर में ठीक होगा आपके सिर का दर्द

Trinath Mishra

सहारनपुरः डेढ़ साल बाद खुलेगा दारुल उलूम देवबंद, 1 सितंबर से शुरू होगी कक्षाएं

Shailendra Singh

कौन होगा कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री ? इन नामों की चर्चा सबसे तेज

pratiyush chaubey