Breaking News featured बिहार राज्य

बिहारः एनडीए में सीट शेयरिंग पर मची खींचा तानी, जेडीयू ने की सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा

rjbbbb बिहारः एनडीए में सीट शेयरिंग पर मची खींचा तानी, जेडीयू ने की सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा

एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बिहार के एनडीए घटक दलों ने अलग–अलग स्वर बुलंद कर रहे है।  बहीं एनडीए में बिग ब्रदर की बताने वाली जेडीयू ने राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी बना ली है। पार्टी ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम 10 कार्यकर्ता बनाने का कर्यक्रम चला रही है। सक्रिय सदस्यों के साथ सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को भी इस बारे में विभाग गिए गए हैं।

 

rjbbbb बिहारः एनडीए में सीट शेयरिंग पर मची खींचा तानी, जेडीयू ने की सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा
picture credit-dainik bhaskar

तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को “राजद, कांग्रेस और राकांपा” मे आने का न्योता दिया

गौरतलब है रालोसपा चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने 7 जून को एनडीए की बैठक से तो नदारद रहे पर उन्होंने कहा था कि वह एनडीए से अलग नहीं हैं। वहीं राजद नेता तेजस्वी ने मौका मिलते ही उन्हें यूपीए के साथ आने का न्योता दे दिया। जदयू के पूरे अभियान की मॉनिटरिंग राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद कर रहे हैं। फिलहाल पार्टी बिहार की 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दाव कर रही है। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक समेत प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक अपने बयानों में सीटों को लेकर अपना दावा ठोंक चुके हैं।

एनडीए द्वारा आयोजित डिनर पार्टी से गायब रहे आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को बताया नीतीश कुमार से बड़ा नेता

जदयू नेता श्याम रजक कहते हैं कि जदयू बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है। तेजस्वी का उपेंद्र को महागठबंधन में आने का न्योता, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार से बड़े नेता हैं। कुशवाहा महागठबंधन में आना चाहें तो उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। वे हम लोगों से बात करें। उसके बाद ही कुछ हो सकता है। वैसे भी कुशवाहा के लिए एनडीए में अब कोई जगह नहीं दिख रही।

बिहारः बिहार की सियासी तपन में तेजस्वी ने की राहुल से मुलाकात

कुशवाहा की राजनीतिक विचार धारा भी भाजपा के खिलाफ -तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा उपेंद्र  कुशवाहा की राजनीतिक विचार धारा भी भाजपा की विचारधारा के खिलाफ है।लेकिन तेजस्वी ने कहा कि चाचा नीतीश को छोड़ कोई भी महागठबंधन में आ सकता है। “नीतीश कुमार एनडीए में रहेंगे तो अगले चुनाव में हमें फायदा होगा। वहीं महागठबंधन की तारीफ भी की कहा यहां में कोई बड़ा भाई, छोटा भाई नहीं है। सब भाई-भाई हैं। अपको बता दे कि भाजापो को अपनी साथी पार्टियों के सीटों के पर दावे को मानता है तो बिहार में सिर्फ 4 सीजों पर ही चुनाव लड़ पाएगी। दौरतलब है कि जदयू- 25, लोजपा- 7,रालोसपा- 4, पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहीं है।

अभी पार्टियों के पास सांसदों की संख्या-

भाजपा- 23

लोजपा- 6

रालोसपा- 3

जदयू- 2

Related posts

गिलानी की 14 संपत्तियों को किया गया चिह्नित, गिरफ्तारी से घबराए हुर्रियत नेता

Pradeep sharma

दोपहर में एक घंटे से ज्यादा सोने से होगी दिल की बीमारी

Mamta Gautam

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली में एम्स कॉलोनियों के पुनर्विकास को मंजूरी दी

bharatkhabar