featured दुनिया देश

गिलानी की 14 संपत्तियों को किया गया चिह्नित, गिरफ्तारी से घबराए हुर्रियत नेता

hurriyat brass, legal eagle, argue case, geeleni properties, terror funding

टेरर फंडिंग मामले में इन दिनों एनआईए हुर्रियत नेताओं पर अपना शिकंजा जमाने में लगी हुई है। पाकिस्तान से फंडिंग और इस फंडिंग को आतंकियों की मदद में लगाने के मामले में एनआईए ने सात हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की संपत्तियों पर चिन्हित किया है। एनआईए द्वारा चिन्हित की गई सैयद अली शाह गिलानी की संपत्तियों की कीमत 100 से 150 करोड़ रुपए के बीच में बताई जा रही है।.

hurriyat brass, legal eagle, argue case, geeleni properties, terror funding
geelani

कश्मीर में हिंसा फैलाना तथा भीड़ को उकसाना और अन्य मामलों में सात अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी की गई थी। सूत्रों से खबर सामने आई है कि हुर्रियत नेता दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एसएआर गिलानी के संपर्क में हैं। अलगाववादी नेता अब अपने बचाव में अच्छे और नामी वकील की तलाश कर रहे हैं। अलगाववादी नेता अपने बचाव में किसी ऐसे वकील की तलाश में हैं जोकी कोर्ट में उनकी पैरवी कर सकें। दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एसएआर गिलानी इन दिनों एक एनजीओ चला रहे हैं। संसद हमले में बरी किए गए प्रोफेसर का एनजीओ राजनीतिक बंदियों को जेल से छुड़ाने का काम करती है।

सूत्रों के अनुसार ईडी द्वारा शब्बीर शाह की गिरफ्तारी के बाद अब और भी हुर्रियत नेताओं पर खतरे के बादल मंडराने लग गए हैं। अब उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि एनआईए की कार्रवाई उनपर भी हो सकती है और अब एनआईए अपनी आगे की कार्रवाई में पूछताछ के लिए यासीन मलिक, मीरवाइज तथा गिलानी को बुलाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक यह भी खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान में आतंकियों के सरगना भी इन दिनों अलगाववादियों से संपर्क में है, यह आए दिन घाटी में हिंसा भड़काने के लिए नए नए प्लान तैयार कर रहे हैं।

Related posts

उत्तराखंड के 8.27 लाख किसानों को मिला लाभ, कार्यक्रम में पीएम और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्चुअली जुड़े

Aman Sharma

सीएम ने शहीद स्मारक पर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किए

mahesh yadav

उरी आतंकी हमलाः पीएम बोले ‘आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा’

Rahul srivastava