Breaking News featured देश

उरी आतंकी हमलाः पीएम बोले ‘आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा’

modi 1 उरी आतंकी हमलाः पीएम बोले ‘आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा’

नई दिल्ली। रविवार को ने उत्तरी कश्मीर के उरी में स्थित सेना के बटालियन मुख्यालय पर सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमें सेना के करीब 21 जवान मारे गए और कई अन्य घायल हैं, सेना और आतंकियों के बीच हुई गोलाबारी में सेना के जवानों ने 4 आतंकियों को भी गिराया। घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘उरी में हुई आतंकी घटना पर मैं दिल से गहरा शोक व्यक्त करता हूं। मैं देशवासियों को इस बात का भरोसा दिलाना चाहता हूं कि घटना के पीछे जो भी लोग हैं उन्हे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने यह ट्वीट कर के कहा।

 

गौरतलब है कि रविवार को जम्मू-कश्मीर में सुबह कुछ आतंकियों ने आर्मी हेडक्वाटर पर हमला कर दिया, जिसमें सेना के 21 जवान शहीद हो गए, कुछ अन्य घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सेना नें अपनी वीरता का परिचय देते हुए अब तक चार आतंकियों को मार गिराया। सूत्रों ने बताया कि हमले के समय डोगरा रेजीमेंट के जवान एक तंबू में सोए हुए थे, जिसमें विस्फोट के चलते आग लग गई। आग पास स्थित बैरकों तक भी फैल गई, माना जा रहा है कि हमले को घुसपैठ करके आए आतंकियों के समूह ने अंजाम दिया और वे संभवत: शहर में सलामाबाद नाला के रास्ते घुसे थे।

 

Related posts

यूपी में साइबर अपराध के मामलों में हो रही प्रभावी कार्यवाही

Shailendra Singh

सीपीसीबी ने दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने की जताई आशंका

rituraj

नहीं रहे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती , 99 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, कल नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम में दी जाएगी समाधि

Rahul