मनोरंजन featured

चिंकारा मामले में शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेश होंगे सलमान खान

Black Chinkara case Salman Khan to be present on Friday in Jodhpur court

जोधपुर। बॉलीवुड के दबंग खान पर चल रहे काले हिरन के शिकार मामले में सलमान खान की शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेशी होनी है। जिसके लिए वो जोधपुर आएंगे। सलमान के चिंकारा मामले में पिछले सुनवाई 6 जुलाई को होनी थी। जिसमें सलमान जा नहीं पाए थे। जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाी 4 अगस्त को तय कर दी थी। साल 1998 में हुए ब्लैक चिंकारा मामले में जुड़े आर्म्स एक्ट केस में शुक्रवार 4 अगस्त को सुवनाई होगी। जिसमें बॉलीवुड के भाईजान को भी पेश होना है। पिछली सुनवाई के टलने की वजह उनके वकील ने कोर्ट में उनकी सुरक्षा बताई थी। जब सलमान की पेशी थी तो उस वक्त राजस्थान में आनंदपाल एनकाउंटर के बाद तनाव का माहौल बना हुआ था। जिसकी वजह से सलमान जोधपुर नहीं आ सके थे।

Black Chinkara case Salman Khan to be present on Friday in Jodhpur court
salman khan Black Chinkara case

बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को तय की थी। बीते दिन भी जोधपुर में चल रही स्ट्राइक के कारण सलमान का आना मुश्किल लग रहा था। लेकिन किसी वजह से 4 अगस्त को होने वाली स्ट्राइक कैंसिल हो गई। जिसके बाद सलमान के वकील ने बताया कि शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान सलमान खान मौजूद रहेंगे। सलमान कोर्ट पहुंच कर 2द हजार रूपये का बेल बॉन्ड प्श करेंगे। बता दें कि इससे पहले इसी मामले में सलमान को रायपुर से जमानत मिल गयी थी। सलमान पर ये मामला उस वक्त का है जब वो जोधपुर में हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग कर रहे थे।

Related posts

कानपुर में कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

shipra saxena

मौत और हिंसा के रोमांस से परे, कश्मीरी युवा अपनी कलंकित छवि के खिलाफ लताड़ते हैं

Samar Khan

तीन साल पर बोले केजरीवाल, दिल्ली सरकार के पास है इच्छा शक्ति

Rani Naqvi