Breaking News featured देश

NCP मंत्री पर महिला ने लगाए बलात्कार करने का आरोप, जानें शरद पवार ने क्या कहा-

18aef55d ac2d 4104 a85d 38e12bf2e011 NCP मंत्री पर महिला ने लगाए बलात्कार करने का आरोप, जानें शरद पवार ने क्या कहा-

मुबंई। देश की राजनीति में आए दिन हलचलें तेज होती रहती हैं। कभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर निशाने साधती रहती है तो कभी राजनीतिक पार्टी खुद ही विवादों में उलझी हुई नजर आती है। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र की राजनीति में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ एक महिला की तरफ से लगाए गए बलात्कार का आरोप लगाया है। जिसके चलते इस मुद्दे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर चर्चा करके शीघ्र फैसला करेगी। इसके साथ ही पवार ने एनसीबी द्वारा मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में राकांपा नेता नवाब मलिक के दामाद की गिरफ्तारी का संदर्भ में बताया।

ये है पूरा मामला-

बता दें कि गायक बनने की इच्छुक 37 वर्षीय महिला ने 10 जनवरी को मुंबई के पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में 2006 में मुंडे पर उसके साथ बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला ने दावा किया कि उसने पहले ओशिवरा थाने में शिकायत दी थी। लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। बीड़ जिले से राकांपा नेता मुंडे ने आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया है कि महिला और उसकी बहन उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। मुंडे ने कहा कि महिला का दावा उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश का हिस्सा है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि वह महिला की बहन के साथ प्रेम संबंध में थे और उनके दो बच्चे भी हैं। इसके साथ ही मुंडे ने कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी और बंबई उच्च न्यायालय का रुख कर उनके खिलाफ मानहानिकारक सामग्री के वितरण पर रोक लगाने की मांग की थी।

मुंडे खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं- पवार

वहीं इसी बीच एसीपी प्रमुख पवार ने पत्रकारों से कहा कि मुंडे ने बुधवार को उनसे भेंट करके आरोपों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मुंडे खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं। ऐसे में हमें इस मुद्दे पर पार्टी में चर्चा करनी होगी। मैं अपने महत्वपूर्ण सहयोगियों के साथ इस पर विस्तार से चर्चा करुंगा और उन्हें विश्वास में लूंगा। वहीं मुंडे ने संवाददाताओं से कहा कि उनके इस्तीफे के मामले में पवार और पार्टी के अन्य नेता फैसला लेंगे।

Related posts

योशिहिदे सुगा बने जापान के नए पीएम, पीएम मोदी ने दी बधाई

Samar Khan

कोरोना काल में प्रभावित हुआ MSME, उद्यमी ने बताया अब क्‍या करे सरकार   

Shailendra Singh

जून महीना होगा एंटी मलेरिया माह, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

Aditya Mishra