Breaking News featured देश

भारत में हो रहा दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

85dc88da 6ccd 47ce 9a78 a30d80f195ca भारत में हो रहा दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं कृषि कानूनों के विराध में किसान आंदोलन को करीब दो महीने होने को आए हैं। लेकिन सरकार और किसान के बीच हुई 8 दौर की वार्ता में कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है। इसके साथ ही सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने से इंकार कर दिया है। इसी बीच पीएम मोदी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप्स को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही ‘प्रारंभ’ नाम के इस स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट में भागीदारों से बात भी करेंगे।

शिखर सम्मेलन भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा-

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टार्टअप्स को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही 15-16 जनवरी, को उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। अगस्त 2018 में काठमांडू में आयोजित चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भारत ने बिम्सटेक स्टार्टअप कॉन्क्लेव की मेजबानी करने के ऐलान किया था। इसके साथ ही शिखर सम्मेलन 16 जनवरी, 2016 को प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई स्टार्टअप इंडिया पहल की पांचवीं वर्षगांठ पर हो रहा है। 25 से अधिक देशों और 200 से अधिक वैश्विक वक्ताओं की भागीदारी के साथ, शिखर सम्मेलन भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ये विश्व का सबसे बड़ा स्टार्टअप संगम होगा।

इस सम्मेलन में होंगे कुल 24 सत्र-

वहीं दूसरी तरफ स्टार्टअप इंडिया पहल की शुरूआत के बाद से यह दुनिया भर के देशों के साथ बहुपक्षीय सहयोग और जुड़ाव बढ़ाने और सामूहिक रूप से स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेगा। इस सम्मेलन में कुल 24 सत्र होंगे जो जिसमें से एक को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे।

Related posts

अवमानना के मामले में दोषी करार जस्टिस कर्णन हुए गिरफ्तार

piyush shukla

बिहारः नाबालिग के साथ दुष्कर्म,पीड़िता आरोपियों को फांसी में लटकते देखना चाहती है

mahesh yadav

महागठबंधन में मची रार पर भाजपा का तड़का

piyush shukla