लखनऊ: स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए अब जून महीने में उत्तर प्रदेश सरकार एंटी मलेरिया माह मनाने की तैयारी कर रही है। इससे जुड़ी जानकारी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके साझा किया।
1 जून से 30 जून तक एंटी मलेरिया माह
गंदगी और जमा पानी से खतरनाक मच्छर वातावरण में फैल जाते हैं, जिनके कारण मलेरिया जैसी भयंकर बीमारी भी फैलने का खतरा होता है। इसी से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष योजना बनाई है। पूरे 1 महीने यह कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। साफ सफाई और जागरूकता से मलेरिया के संभावित खतरे से निपटा जा सकता है। इसी से बचने के उपाय डिप्टी सीएम ने बताए।
एंटी मलेरिया माह
(1-30 जून 2021 तक)मलेरिया से बचने के उपाय-
> घर के आस-पास गड्ढों एवं नालियों में पानी जमा न होने दें।
> नल या हैंडपंप के आस-पास पक्का फर्श व नाली बनवाएं और वहाँ सफाई रखें।
> पानी के बर्तनों, टंकियों आदि को ढक कर रखें pic.twitter.com/dn9uYZZYlt— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 11, 2021
मलेरिया से बचने के कुछ उपाय
अपने ट्वीट में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मलेरिया से बचने के उपायों को भी साझा किया। जिसमें कहा गया कि घर के आसपास गड्ढों और नालियों में पानी न जमा होने दें। नल के आसपास फर्श पक्का होना चाहिए और पानी की निकासी के लिए नाली भी जरूरी है। पानी के बर्तन और टंकी ढंक कर रखें।
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, कूड़ा कचरा कूड़ेदान में ही डालें। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात ठहरे हुए पानी को घर के आस पास इकट्ठा ना होने दें। इसी से मच्छर पनपते हैं और फिर बीमारी सामने आ जाती है। तालाब और कुएं जैसी जगहों में मछली डालने से वह मच्छर के पैदा होने से पहले ही खाकर नष्ट कर देती है।