यूपी राज्य

स्वाइन फ्लू की चपेट में आए कई लोग

swine flu स्वाइन फ्लू की चपेट में आए कई लोग

इंसेफेलाइटिस के कहर के लिए मशहूर जिला सिद्धार्थनगर इन दिनों स्वाईन फ्लू जैसी गंभीर बिमारी की चपेट मे है। इस जिले के लोग पिछले एक दशक से इंसेफेलाइटिस जैसी गम्भीर बिमारी को झेल रहे हैं। ऊपर से अब स्वाईन फ्लू का कहर भी जिले में शुरू होने से लोग दहशत में हैं। लोग जहां दो लोगों की मौत की बात कर रहे हैं तो वही स्वास्थ्य विभाग एक मौत की पुष्टि कर रहा है।

swine flu स्वाइन फ्लू की चपेट में आए कई लोग

अब स्वाइनफ्लू जैसी गंभीर बीमारी ने जिले यहां पहुंच गई है। हर वर्ष इंसेफेलाइटिस से जिले में करीब सैकड़ों लोग अपनी जान गवाते हैं। अब जब स्वाइन फ्लू जैसी गम्भीर बीमारी ने जिले में पांव पसारने शुरू कर दिए तो जिले के भनवापुर ब्लॉक के हटवा और पिकौरा गांव में इस समय स्वाइन फ्लू कहर बन कर आया है। यहां के लोगों की माने तो अब तक इस बिमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। वही करीब दो दर्जन लोग इस गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं। दर्जनों लोग इस गम्भीर बिमारी से पीड़ित हैं। ऐसे इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी का कारगर उपचार कर पाने में असफल स्वास्थ्य महकमा अब स्वाइनफ्लू पर आखिर कैसे अंकुश लगा पाएगा। जबकि हर साल जिले मे स्वाइन फ्लू बिमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग बडे बडे दावे करता है।

Related posts

TMC के नेताओं के साथ ‘दुर्व्यवहार’ के विरोध में ममता सरकार का काला दिवस

mohini kushwaha

आज से सरकारी अस्पताल में शुरू हो रही ओपीडी सुविधा, जानिए क्या होगी टाइमिंग

Aditya Mishra

एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे चंद्रशेखर राव

Rani Naqvi