Breaking News featured देश बिहार राज्य

नीतीश कुमार के शपथग्रहण के पहले नक्सलियों का हमला, सामुदायिक भवन को उड़ाया

नक्सलियों

बिहार के गया में नक्सलियों ने हमला किया हैं. नक्सलियों ने सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया हैं. अपनी दबदबा बनाये रखने के लिए नक्सलियों ने यह अटैक किया हैं. नक्सलियों ने इमामगंज में सामुदायिक भवन को नक्सलियों ने उड़ाया हैं. ध्वस्त सामुदायिक भवन का बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शिलान्यास किया था.

BJP और NDA को ध्वस्त करने का सन्देश

बीती देर रात करीब 11 बजे बिहार के गया के बोधीबिगहा गांव में नक्सलियों ने इस सामुदायिक भवन को IED लगाकर उड़ा दिया. सामुदायिक भवन ध्वस्त करने के बाद नक्सलियों ने यहां पर दो IED भी छोड़ा हैं, एक भवन के पीछे और दूसरा भवन के आगे. इसके साथ ही नक्सलियों ने हाथ से लिखा हुआ एक सन्देश भी सामुदायिक भवन के पास छोड़ा हैं, जिसमें BJP और NDA को ध्वस्त करने की बातें लिखी हुई हैं.

नक्सलियों का सन्देश..

“ब्राह्मणीय हिंदू फासीवादी बीजेपी व एन.डी. ए. सरकार को ध्वस्त करें. अर्धसैनिक बल व पुलिसिया अड्डा को ध्वस्त करें. पुलिस व अर्धसैनिक बल द्वारा आम जनता पर पुलिसिया अत्याचार करना बंद करो. पुलिसिया राज्य को ध्वस्त करें व नई जनवादी व्यवस्था कायम करें. पुलिसिया खुफिया तंत्र पुलिस मुखबिर एस.पी.ओ. को ध्वस्त कर नई जनवादी खुफिया तंत्र को विकसित करें. गांव-गांव में क्रांतिकारी विकास कमिटी जनमिलिशिया पार्टी व संयुक्त मोर्चा को मजबूत कर ऑपरेशन सामाधान नीति को ध्वस्त करें.”

बता दें कि सोमवार को बिहार चुनावों में जीतकर सत्ता में आए बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के तहत नीतीश कुमार लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया धमाका, सीआरपीएफ 74वीं बटालियन कैंप तक सुनाई दी अवाज

Related posts

11 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानिए आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

30 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

LOC पार से हो रही घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एके-47 राइफल बरामद

Srishti vishwakarma