featured देश

LOC पार से हो रही घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एके-47 राइफल बरामद

Untitled 140 LOC पार से हो रही घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एके-47 राइफल बरामद

नई दिल्ली।सेना ने किया पालनवाला सेक्टर में LOC पार से हो रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम, एके-47 राइफल सहित भारी गोला बारूद बरामद किया| इस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बुधवार शाम करीब छह बजे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। पुलिस अधिकारियों की मानें तो जब सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे थे तभी वनहां छिपे कुछ आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया उन्होने बताया कि भीड़ ने सुरक्षाबलों का अभियान से ध्यान भटकाने के लिए उन पर पथराव भी किया।

Untitled 140 LOC पार से हो रही घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एके-47 राइफल बरामद

देर रात सेना सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर के संयुक्त ऑपरेशन में आखिरकार तीन आंतकियों को मार गिराया हैं मारे गए आंतकियों की पहचान माजिद अहमद मीर शब्बीर अहमद और शारिक अहमद के तौर पर हुई हैं। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 और पिस्तौल मिली हैं। सुरक्षाबल ऑपरेशन खत्म होने के बाद सुबह 5 बजे अपने कैंप वापस लौट आए।

इस कार्रवाई में आतंकियों की एक गोली सेना के मेजर के कंधे में लगी लेकिन खतरे वाली कोई बात नहीं हैं हर बार की तरह यहां भी सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरु हुई ताकि आतंकी सुरक्षा घेरा तोड़कर भाग सके ऑपरेशन में लगे सुरक्षाबलों ने आसानी से उस पर काबू पा लिया।

उधर, सुरक्षाबलों ने बुधवार को सोपोर में दो आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकियो के पास से दो एके 47 भी मिली थीं महज एक हफ्ते के भीतर सुरक्षबलों ने आठ आतंकी मार गिराए हैं, जो एक बड़ी कामयाबी है पिछले महीने हिजबुल के कमांडर सब्जार को त्राल मे मार गिराया था।

Related posts

भारत के सैन्य बल से कांपते हैं पाक-चीन, योगी ने गुंडों के घरों पर बुल्डोजर चलाया- राजनाथ

Saurabh

कहलगांव एनटीपीसी ने भू विस्थापितों की समस्याओं को आज तक नहीं किया हल

Rani Naqvi

कानपुर रेल हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर 130 हुई

shipra saxena