featured छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया धमाका, सीआरपीएफ 74वीं बटालियन कैंप तक सुनाई दी अवाज

छत्तीसगढ़ 5 छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया धमाका, सीआरपीएफ 74वीं बटालियन कैंप तक सुनाई दी अवाज

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सोमवार देर रात एक पुल काे आईईडी विस्फोट कर उड़ाने का प्रयास किया। विस्फाेट के कारण उस पर कई जगह से दरारें आ गई हैं और मार्ग बाधित हो गया है। यह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दो किमी दूर सीआरपीएफ 74वीं बटालियन कैंप तक सुनाई दी। यह पुल दोरनापाल और जगरगुंडा मार्ग को जोड़ता है। 

बता दें कि जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 10 बजे नक्सलियों ने पाेलमपल्ली क्षेत्र में बने पुल को ब्लास्ट से उड़ाने का प्रयास किया। नक्सलियों ने दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर रेंगापारा के पास बने पुल के बीच में ब्लास्ट किया है। धमाके के चलते पुल के दो हिस्सों में क्रैक आ गया है। हालांकि पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। फिलहाल, मौके के लिए फोर्स रवाना हो चुकी है।

Related posts

लाइन ऑफ कंट्रोल के पास किए गए स्नाइपर हमले में सेना के एक पोर्टर की गई जान

Rani Naqvi

पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था मजबूत रखेगा सी प्लान ऐप, जानिए कैसे

Aditya Mishra

ब्रेकअप के बाद फिर सुर्खियों में जैकी श्रॉफ की बेटी, हॉट अवतार में तस्वीरें की शेयर

Hemant Jaiman