Breaking News featured देश

सत्येंद्र जैन ने किया स्पष्ट बोले, ‘दिल्ली में दोबारा नहीं लगेगा लॉकडाउन’

सत्येंद्र जैन

दिल्ली में कोरोना का ग्राफ एक बार फिरसे बढ़ने लगा हैं. इसी को लेकर लोगों में संशय हैं कि कहीं दोबारा से लॉकडाउन न हो जाये. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने स्पष्ट कर दिया हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन की अटकलों पर विराम लगा दिया हैं. दिल्ली में सर्वाधिक मामले हो जाने के बाद ऐसी अटकले लगाई जा रही थी कि दोबारा लॉकडाउन लगाया जा सकता हैं. जिनपर अब विराम लग गया हैं.

कोरोना की तीसरी लहर की पीक को किया पार : सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का पीक (सर्वोच्च स्तर) भी पार कर गया हैं. दिल्ली में पहली लहर जून, दूसरी सितंबर और तीसरी अभी आई थी. तीसरा पीक जा चुका है. पॉजिटिविटी 15 फीसदी आई थीं, वो दोबारा नहीं आएगी. आज मैं कह सकता हूं पीक जा चुका हैं. दिल्ली में एक दिन में 95 मौतों के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. इसका पता पॉजिटिव रेट से चल सकता हैं.

सर्दियों में बढ़ जाते हैं मौत के मामले

तीन महीने पहले सेरो सर्वे में 25 प्रतिशत केस पॉजिटिव आए थे. उसके बाद सर्वे में भी लगभग इतने ही केस आए. एक्सपर्ट के मुताबिक, 3-4 महीने पुराने केस में एंटीबॉडी नहीं बन पाती. सर्दियों की शुरुआत में बुजुर्गों की मौत के मामले बढ़ जाते हैं. एमसीडी से डेटा लेकर चेक करेंगे तो सभी तरह के मृत्यु के मामले तो नहीं बढ़ रहे हैं. अब आदमी बीमार हैं, कोविड भी है तो कोविड के खाते में जाता है. सत्येंद्र जैन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में टेस्ट नहीं हो रहे हैं और उस राज्य के लोग दिल्ली का एड्रेस देकर हमारे अस्पतालों में टेस्ट करवा रहे हैं. लेकिन इस झगड़े में पड़ने की ज़रूरत नहीं हैं. दिल्ली में कोरोना का 1 प्रतिशत डेथ रेट है और WHO इसे संतोषजनक मानता हैं.

मास्क न पहनने वालों पर सख्ती की जाएगी

सत्येंद्र जैन ने कहा, “मास्क ना लगाने वालों और सोशल डिस्टेंसिग ना करने वालों पर और सख्ती की जाएगी. पिछले दिनों में 45 करोड़ के चालान किए गए हैं. दिल्ली में बाजार बंद करने के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस बारे में कोई समीक्षा नहीं की गई हैं. अब फेस्टिवल जा चुके हैं. भीड़ कम हो जाएगी. फिर भी मैं कहूंगा थोड़ा डर रखिये. मास्क जरूर लगाएं.

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट आई कोरोना निगेटिव, बुखार और सांस लेने में थी दिक्कत

 

Related posts

इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी, WTC फाइनल में रोहित-बोल्ट का मुकाबला होगा जबरदस्त

pratiyush chaubey

घुसपैठियों के खिलाफ सेना का अभियान, 6 आतंकी ढेर -जम्मू कश्मीर

Pradeep sharma

गोरखपुर में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, कहा- कोरोना से हमारी जीत सुनिश्चित

Shailendra Singh