featured Life Style पर्यटन बिज़नेस लाइफस्टाइल

कम बजट में घूमना है गोवा तो IRCTC Goa Tour Package करवाएं बुक, बस इतना आएगा खर्च

places to visit with family कम बजट में घूमना है गोवा तो IRCTC Goa Tour Package करवाएं बुक, बस इतना आएगा खर्च

 

वैसे तो आप कभी भी और कहीं भी घूमने जा सकते हैं लेकिन हर कोई चाहता है की वह कम पैसे में अपना टूर पूरा कर ले ।

यह भी पढ़े

एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज की बढ़ी मुश्किलें , 215 करोड़ की मनीलॉन्ड्रिंग में ED ने बनाया आरोपी

 

ऐसे में गोवा घूमने वालों के लिए एक अच्छी खुशखबरी सामने आयी है । अगर आप अक्टूबर, नवंबर या दिसंबर में कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो गोवा जाने का प्लान सही रहेगा । आईआरसीटीसी लेकर आया है गोवा घूमने का शानदार मौका, जिसमें आप मात्र 25,730 रुपए में कर सकते है साउथ से लेकर नॉर्थ गोवा तक का सफर।

 

इन जगहों पर कर सकेंगे सैर

places to visit with family कम बजट में घूमना है गोवा तो IRCTC Goa Tour Package करवाएं बुक, बस इतना आएगा खर्च

इस पैकेज के दौरान उत्तरी गोवा में कलंगुट बीच, अंजुना बीच, वागाटोर बीच, फोर्ट अगुआडा और दक्षिण गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, मीरामार बीच, मंगुशी मंदिर, मंडोवी रिवर क्रूज जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

IRCTC गोवा टूर पैकेज की डिटेल्स

पैकेज का नाम- Amazing Goa Air package

डेस्टिनेशन कवर्ड- साउथ और नार्थ गोवा

WhatsApp Image 2020 12 27 at 18.37.24 1 कम बजट में घूमना है गोवा तो IRCTC Goa Tour Package करवाएं बुक, बस इतना आएगा खर्च

पैकेज की अवधि- 4 दिन और 3 रात

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 06th अक्टूबर 22 , 05th नवंबर 22 & 10th दिसंबर

कहां से कर सकेंगे सैर- लखनऊ

IRCTC गोवा टूर पैकेज की कीमत

tourist कम बजट में घूमना है गोवा तो IRCTC Goa Tour Package करवाएं बुक, बस इतना आएगा खर्च

इस पैकेज में अगर आप अकेले घूमने जा रहे हैं तो आपको 31,600 रुपए देने होंगे।

दो लोगों के लिए 25,730 रुपए का शुल्क देना होगा।

वहीं तीन लोगों के लिए 25,250 रुपए का भुगतान करना होगा।

बच्चों के लिए अलग से शुल्क देना होगा। बेड चाहिए तो उन्हें 22080 रुपए देने होंगे और बिना बेड के 21710 रुपए देने होंगे।

 

tourism k04D 621x414@LiveMint कम बजट में घूमना है गोवा तो IRCTC Goa Tour Package करवाएं बुक, बस इतना आएगा खर्च

ऐसे करवाएं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 

 

 

Related posts

डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज भारत में स्पूतनिक वी के तीसरे फेज का करेगी परीक्षण

Trinath Mishra

बड़ी खबर: उत्तराखंड आने के लिए जरूरी है RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट

Nitin Gupta

27 अक्तूबर को मनाई जाएगी पापांकुशा एकादशी, जानें मुहूर्त, व्रत विधि और महत्व

Samar Khan