featured देश

BJP Parliamentary Board: बीजेपी ने किया संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का एलान, जानिए किसे मिली जगह

BJP

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नए संसदीय बोर्ड का ऐलान कर दिया है। नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान संसदीय बोर्ड से हटाए गए। कई नए चेहरों को जगह मिली है।

यह भी पढ़ें:- कम बजट में घूमना है गोवा तो IRCTC Goa Tour Package करवाएं बुक

बी एस येदियुरप्पा और सर्वानंद सोनोवाल को संसदीय बोर्ड में जगह मिली है। नए संसदीय बोर्ड में कुल 11 लोग शामिल हैं। जेपी नड्डा इसके अध्यक्ष भी हैं।

BJP 1 BJP Parliamentary Board: बीजेपी ने किया संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का एलान, जानिए किसे मिली जगह

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को संसदीय बोर्ड में तो जगह नहीं मिली, लेकिन उन्हें दूसरी ताकतवर संस्था चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया है।

वन मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान से आने वाले ओम माथुर को भी इस चुनाव समिति में जगह दी गई है। केंद्रीय चुनाव समिति से शाहनवाज हुसैन को हटाया गया है। वहीं इस अहम समिति से जोएल ओरम को भी बीजेपी ने हटाया है।

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति
जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)
नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
अमित भाई शाह
बी. एस. येदयुरप्पा
सर्बानंद सोनोवाल
के. लक्ष्मण
इकबाल सिंह लालपुरा
सुधा यादव
सत्यनारायण जटिया
भूपेन्द्र यादव
देवेन्द्र फडणवीस
ओम माथुर
बीएल संतोष (सचिव)
वनथी श्रीनिवास (पदेन)

Related posts

आखिर कब खत्म होगा धारा 370?

Breaking News

पीएम मोदी आज करेंगे कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

pratiyush chaubey

रामजन्मभूमि मामले में आज खास दिन सुप्रीम कोर्ट आज से करेगा रोजाना सुनवाई

piyush shukla