featured देश

केजरीवाल बोले करेंसी नोटों पर हो गणेश-लक्ष्मी की फोटो, BJP ने किया पलटवार बोले अयोध्या के राम मंदिर जाने से किया था इनकार

arvind kejriwal केजरीवाल बोले करेंसी नोटों पर हो गणेश-लक्ष्मी की फोटो, BJP ने किया पलटवार बोले अयोध्या के राम मंदिर जाने से किया था इनकार

 

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि भारतीय करेंसी के पीछे की तरफ श्रीलक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापी जाए।

यह भी पढ़े

Raveena Tandon birthday: 48 की हुईं रवीना टंडन, आज है उनका जन्मदिन

 

केजरीवाल ने कहा कि दिवाली पर लक्ष्मी पूजन करते हुए उनके मन में ऐसे भाव आए थे, जिन्हें वे सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि हम सब ने दिवाली पर प्रार्थना की। सब ने लक्ष्मी मां और गणेश जी की पूजा की होगी। बिजनेसमैन तो अपने दफ्तर में, अपने कमरों में श्री लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति रखते हैं।

 

 

इसलिए मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि भारतीय करेंसी के ऊपर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर छापें। करेंसी पर गांधी जी की तस्वीर वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीर होनी चाहिए, ताकि अर्थव्यवस्था को इनका आशीर्वाद मिले। गणेश जी को विघ्नहर्ता माना जाता है। उनका आशीर्वाद रहा तो अर्थव्यवस्था सुधर जाएगी। पुरानी करेंसी तो जैसी है, वैसी रहे लेकिन नए छपने वाले नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जानी चाहिए।

BJP ने किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही बात बोली उसके बाद से BJP ने उनपर पलटवार करना शुरू कर दिया । BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि केजरीवाल वही शख्स है जिसने अयोध्या के राम मंदिर जाने से इनकार कर दिया था और उसका कारण बताया था कि भगवान वहां की गई प्रार्थना को स्वीकार नहीं करेंगे। यह वही इंसान है जिसने संसद में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को झूठ बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था।

sambit patra केजरीवाल बोले करेंसी नोटों पर हो गणेश-लक्ष्मी की फोटो, BJP ने किया पलटवार बोले अयोध्या के राम मंदिर जाने से किया था इनकार

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि AAP पार्टी के मंत्री, गुजरात प्रमुख और नेताओं ने हिंदू देवताओं को गाली दी है और बहुत कुछ कहा है और फिर भी, वे पार्टी में हैं। वे चुनाव में चेहरा बचाने के लिए नए हथकंडे ला रहे हैं। राम मंदिर पर आपत्ति करने वालों ने नया मुखौटा लगाया है।

manoj tiwari केजरीवाल बोले करेंसी नोटों पर हो गणेश-लक्ष्मी की फोटो, BJP ने किया पलटवार बोले अयोध्या के राम मंदिर जाने से किया था इनकार

Related posts

कंगना के ट्वीट ने मचाया हंगामा, बांग्लादेश क्रिकेटर के विवाद में कूदी!

Hemant Jaiman

नहीं थम रही पेट्रोल चोरी, एसटीएफ के छापे में यूपी के कई पेट्रोल पंप सीज

kumari ashu

The Kerala Story BO Collection: अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ 100 करोड़ के कल्ब में हुई शामिल

Rahul