featured मनोरंजन

लॉकडाउन में रेलवे स्टेशन पर मरी हुई मां के आंचल से खेलते ढाई साल के मासूम की शाहरूख खान ने की मदद..

shahrukh 1 लॉकडाउन में रेलवे स्टेशन पर मरी हुई मां के आंचल से खेलते ढाई साल के मासूम की शाहरूख खान ने की मदद..

कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस स्थिति में दिल को चीरती हुई प्रवासी गरीब मजदूरों की फोटो और वीडियों वायरल हो रही है। जिसे देखकर लोग सोशल मीडिया तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।ऐसी ही दिल को देहलाती हुई बिहार से आयी थी जहां पर रेलवे स्टेशन पर मृत पड़ी मां को जगाने के लिए बेटा उसके आंचल से खेल रहा है। बच्चा अपनी मां की मौत से बेखबर था। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

इस घटना ने देश को हिलाकर रख दिया था और प्रवासी श्रमिकों की मुसीबत को रेखांकित करते हुए सभी को चकित कर दिया था। इस वीडियो के बाद शाहरुख खान और उनके मीर फाउंडेशन ने बच्चे की मदद और वित्तीय सहायता की पेशकश की है, जिसकी देखभाल अब दादा-दादी करेंगे।

मीर फाउंडेशन ने पोस्ट किया, “मीर फाउंडेशन उन सभी का शुक्रगुजार है, जिन्होंने उस बच्चे तक पहुंचने में हमारी मदद की, जिसके दिल दहला देने वाले वीडियो, जिसमें वह अपनी मां को जगाने की कोशिश करता है, ने सभी को झकझोर कर रख दिया। अब हम उसकी मदद कर रहे हैं और वह अपने दादा की देखरेख में है।

shahrulkh 3 लॉकडाउन में रेलवे स्टेशन पर मरी हुई मां के आंचल से खेलते ढाई साल के मासूम की शाहरूख खान ने की मदद..
आपको बता दे, वीडियो में बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक बच्चा अपनी मृत मां के ऊपर ओढ़ाए गए चादर से खेलता नजर आ रहा है।अरविना खातून नामक 35 साल की महिला प्लेटफॉर्म पर मृत अवस्था में नजर आ रही है, और उसके सामान से भरे दो बैग भी उसके पास रखे हुए हैं।

https://www.bharatkhabar.com/lights-at-white-house-america-turned-off-amid-violent-protests/

महिला और उसके दो छोटे बच्चे 25 मई को अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए थे। इस वीडियों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। शाहरूख खान की मदद के बाद पूरे सोशल मीडिया पर शाहरूख के इस सराहनीय कदम की तारीफ हो रही है।

Related posts

श्रमिक नीतियों के विरोध में भारतीय मजदूर संघ

Shailendra Singh

INDvWI: भारत ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी करने का फैसला, रोहित सस्ते में आउट

mahesh yadav

UP: प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी, सभी जिलों में होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन

Shailendra Singh