Breaking News featured देश

31 जनवरी से शुरू होगा राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान, राष्ट्रपति बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर करेंगे शुभारंभ

WhatsApp Image 2021 01 30 at 12.58.23 PM 31 जनवरी से शुरू होगा राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान, राष्ट्रपति बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं कोरोना महामारी ने देश को ही नहीं बल्कि दूसरे देशों को भी प्रभावित किया है। हालांकि अब देश में नागरिकों को वैक्सीन कोविशिल्ड दी जाने लगी है। इसके साथ ही लोगों मुख मंडल पर अलग सी खुशी दिखाई दे रही है। इसी बीच अब 31 जनवरी से देश में राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान 17 जनवरी से चलाया जा रहा था, लेकिन कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से इसके रोक दिया गया था। क्योंकि कारोना वैक्सीनेशन की शुरूआत 16 जनवरी से हुई थी। इसके साथ ही 30 जनवरी को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण दिवस पर राष्ट्रपति भवन में कुछ बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ करेंगे।

तीन दिन के लिए रूक सकता है कोरोना टीकाकरण-

बता दें कि देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल के बाद 1995 में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम शुरू किया था और पोलियो टीकाकरण अभियान जिस रविवार को होता है। उसे राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में जाना जाता है। इसके साथ ही इस अभियान के तहत 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी और यह अभियान 2 फरवरी तक चलेगा। इसके साथ ही कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर दिया कि चल रहे इनोक्यूलेशन कार्यक्रम के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाएगा। इसी बीच सूत्रों से खबर आ रही है कि पोलियो टीकाकरण अभियान के तीन दिन के दौरान कोविड-19 टीकाकरण अभियान को रोका जा सकता है।

Related posts

कांग्रेस ने बदल दिए राजनीति के मायने, देश हित से ज्यादा इन्हें अपना स्वार्थ प्यारा: राजीव रंजन

Rani Naqvi

सिंगापुर की तर्ज पर अलीगढ़ में फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स की होगी स्थापना

Shailendra Singh

सपा सांसद आजम खान हुए कोरोना पॉजिटिव, सीतापुर जेल में हैं बंद

pratiyush chaubey