Breaking News यूपी

आज से शुरू होगा राष्ट्रीय पोषण माह 2021,सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

राम मंदिर भूमि पूजन का एक साल पूरा, सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊ: कुपोषण से निपटने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारों की तरफ से अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से सुधार लाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय पोषण माह 2021 की भी शुरुआत मंगलवार से हो रही है। यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में आयोजित किया जाएगा, इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी शुरुआत करेंगे।

सबसे पहले नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन होगा। इसके बाद ऐसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिनका काम काफी सराहनीय रहा है, इन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का मुख्य लक्ष्य कुपोषण जैसी महामारी से निपटना है। पर्याप्त मात्रा में बच्चों और अन्य लोगों को पोषण मिलता रहे, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार से लेकर सभी कर्मचारियों की है। इसी काम को और तेजी से संचालित करने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की जा रही है।

Related posts

आरोपी दाती महराज से पुलिस ने की पूंछताछ, दाती महराज ने खुद को बताया निर्दोष

Ankit Tripathi

बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर असमंजस बरकरार, पार्टी अपना सकती है ”नो रिपीट पॉलिसी”

Breaking News

फतेहपुर में दारोगा पर मारपीट और रिश्वत मांगने का आरोप, जानिए सच्‍चाई

Shailendra Singh