यूपी

फतेहपुर में दारोगा पर मारपीट और रिश्वत मांगने का आरोप, जानिए सच्‍चाई

फतेहपुर में दारोगा पर मारपीट और रिश्वत मांगने का आरोप, जानिए सच्‍चाई

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के किशनपुर थाने के दारोगा पर रिश्वत न देने और मारपीट का आरोप लगा है। दो पक्षों की मारपीट के बाद एक पक्ष ने दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस मामले पर जब पुलिस अधीक्षक सतपाल आंतिल और क्षेत्राधिकारी गयादत्त तिवारी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनसे बात नहीं हो पायी। हालांकि, थाना प्रभारी ने इस घटनाक्रम को फर्जी और मनगढ़ंत बताया है।

वायरल वीडियो में बताया घटनाक्रम

किशनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर विमल विश्वकर्मा का गांव के ही जितेंद्र यादव, कुशल यादव और पुष्पेंद्र यादव के बीच झगड़ा हो गया। विमल ने वायरल वीडियो में बताया कि इसके बाद जब वह मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे तो यहां पर दारोगा शिवनाथ यादव, जितेंद्र यादव और कुशल यादव के साथ बैठ कर चाय-नाश्ता कर रहा था।

इसके बाद दारोगा ने उन दोनों से पैसा लेकर समझौता कराने का आश्वासन दिया। फिर मुझसे भी समझौता के नाम पर 10 हजार रुपए मांगने लगा। रिश्वत न देने पर दारोगा मुझसे मारपीट करते हुए फर्जी मामले में अंदर करने की धमकी देने लगा। विमल के अनुसार दारोगा ने उनसे सादे कागज में हस्ताक्षर भी करवाया है।

दो मिनट से ज्‍यादा का है वीडियो

वायरल वीडियो में विमल विश्वकर्मा ने मित्र पुलिस की छवि को दागदार बताते हुए अपने साथ हुए घटनाक्रम का पूरा वर्णन किया है। दो मिनट 30 सेकंड का यह वीडियो और दारोगा पर लगे आरोप कितने सही हैं यह तो तभी पता चलेगा जब मामले की गहराई से जांच हो। इसमें जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाई हो।

मगर, इन सबके बीच बड़ी बात यह है कि यदि दारोगा शिवनाथ यादव पर लगाए गए आरोप सही हैं तो डीजीपी साहब आपको ऐसे दारोगा पर अभूतपूर्व एक्शन लेना होगा। क्योंकि थाने में यह सब होगा तो लोगों के अंदर थाने जाने में डर बन जाएगा और एक दारोगा की वजह से पूरे यूपी पुलिस की छवि खराब होगी।

“थाने के दरोगा ने मुझसे 10 हजार रुपये घूस मांगी। जब मैंने नहीं दिया तो मुझे मारा-पीटा और गाली देकर फर्जी केस में अंदर कर देने की धमकी दी।”

(वायरल वीडियो का अंश)

-विमल विश्वकर्मा, निवासी गाजीपुर किशनपुर, फतेहपुर

“दोनों पक्ष से चालान हुए हैं। विमल विश्वकर्मा के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है। इसी पर वह नाराज हो गया और उल्टे-सीधे आरोप लगा रहा है। ये सभी आरोप फर्जी हैं।

-पंधारी सरोज, थानाध्यक्ष किशनपुर, फतेहपुर

Related posts

डीएम ने प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों के पदाधिकारियों की बुलाई बैठक, दिखे नाराज!

Aditya Mishra

लखनऊ में शुरू होगा 56वां डीजीपी सम्मेलन, अमित शाह करेंगे उद्घाटन

Neetu Rajbhar

अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

Aditya Mishra