Breaking News featured देश राज्य

बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर असमंजस बरकरार, पार्टी अपना सकती है ”नो रिपीट पॉलिसी”

GUJARAT POLLS बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर असमंजस बरकरार, पार्टी अपना सकती है ''नो रिपीट पॉलिसी''

गांधीनगर।  गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी में  उम्मीदवारों के चयन को लेकर काफी गहन विचार-विमर्श किया। तीन घंटे तक चली इस बैठक में पार्टी गुजरात चुनाव को लेकर नो रिपीट पॉलिसी को कड़ाई से लागू करने की तैयारी में नजर आ रही है। इस पॉलिसी के तहत पार्टी 35 से 40 फीसदी मौजूदा विधायकों की टिकट काट सकती है। इस बीच गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास पागल नहीं हुआ है बल्कि कांग्रेस और उसके समर्थक पागल हो गए हैं।  टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी के सूत्रों से पता चला है कि गुजरात में पार्टी 121 विधायकों में से 35 के टिकट काट सकती हैं, जिनमें मौजूदा दौर के छह मंत्री भी शामिल है।GUJARAT POLLS बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर असमंजस बरकरार, पार्टी अपना सकती है ''नो रिपीट पॉलिसी''

सूत्रों की माने तो इस बार पार्टी  युवाओं पर दाव लगाने की सोच रही है। इसी के साथ हार्दिक पटेल से अलग होकर बीजेपी में शामिल हुए लोगों को टिकट मिलने के आसर बढ़ गए हैं। हालांकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस के विधायकों को टिकट देने पर कई बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताई है। अगर ऐसा होता है तो वो विधायक न तो घर के रह जाएंगे और न ही घाट के। वहीं कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर ज्यादा  विरोध नहीं है और पार्टी बीजेपी से टूटकर कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं को टिकट दे सकती है।

माना जा रहा है कि कांग्रेसे ये उम्मीद लगाए बैठी है कि जिन विधायकों को बीजेपी टिकट नहीं देगी वो कांग्रेस के पाले में आ जाएंगे, लेकिन ऐसा होना मुश्किल है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आज उन्ही सीटों पर उम्मीदवारों को ऐलान करेगी जहां ज्यादा विरोध न झेलना पड़े और उन सीटों पर मौजूदा बीजेपी के विधायक टूटकर कांग्रेस के पाले में आ जाए। कांग्रेस ये उम्मीद लगाए बैठी है कि अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो उसके काफी सारे नेता कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे, जिसका फायदा कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में मिलने की उम्मीद है।

Related posts

प्रियंका ने सीएम से की कोरोना मरीजों के हित में ये बड़ी मांग

sushil kumar

Punjab: देर रात पाकिस्तान सीमा पर फिर दिखे ड्रोन, बीएसएफ ने शुरू किया तलाशी अभियान

Rahul

वायुसेना का हेलीकॉप्टर गिरा, बाल-बाल बचे यात्री

Rahul srivastava