featured देश यूपी

जवेर एयरपोर्ट: 25 नवंबर को होगा एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास, पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन  

8999 जवेर एयरपोर्ट: 25 नवंबर को होगा एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास, पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन  

एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास और भूमि पूजन 25 नवंबर को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।

flight 6867515 835x547 m जवेर एयरपोर्ट: 25 नवंबर को होगा एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास, पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन  

25 नवंबर को होगा जवेर एयरपोर्ट का शिलान्यास

एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास और भूमि पूजन 25 नवंबर को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहेंगे। इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य स्विस कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को मिली है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर मे छठी बार गौतमबुद्ध नगर आ रहे हैं। इससे पहले वह तीन बार नोएडा और दो बार ग्रेटर नोएडा आ चुके हैं।

ये भी पढ़े:-

कोरोना काल में पलायन कर रहे लोगों की साथ ही बनी योगी सरकार, लोगों को वापस लौटाने के लिए संतोषजनक रहे प्रयास

दो हिस्सों में होगा शिलान्यास और भूमि पूजन का कार्यक्रम

एयरपोर्ट के शिलान्यास और भूमि पूजन का कार्यक्रम दो हिस्सों में होगा। पहले हिस्से में भूमिपूजन और शिलान्यास करवाया जाएगा। दूसरे हिस्से में एक विशाल जनसभा आयोजित होगी। दूसरे हिस्से में एक विशाल जनसभा आयोजित होगी। इस जनसभा में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा। बता दें साल 2024 तक जेवर हवाई अड्डे के एक रनवे को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

एयरपोर्ट को पहले फेज का काम जारी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले फेज का कार्य चल रहा है। परियोजना अधिकारियों के मुताबिक, ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण चार फेज में पूरा होगा और पांच हजार हेक्टेयर में बन जाने के बाद पांच से छह रनवे वाला यह सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पैसेंजर्स के आने-जाने के लिए ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी चलेंगे। दुनिया के कई एयरपोर्ट पर इस तरह की सर्विसेस उपलब्ध हैं, जिसे अब भारत में भी शुरू करने की तैयारी है।

Related posts

कोयला घोटालाः सरकार बदलती हैं, न्याय नहीं! पूर्व केंद्रीय मंत्री को 21 साल बाद 3 साल की सजा

Trinath Mishra

देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र में पुस्ता गिरने से 4 लोगों की मौत, 2 घायल

Rani Naqvi

धर्म बदलने के बाद लखनऊ की प्रियंका बनी फातिमा

Shailendra Singh