featured Mobile साइन्स-टेक्नोलॉजी

मोबाइल में ऑफलाइन ऐड से हैं परेशान, फॉलो करो ये ट्रिक

mobile phone मोबाइल में ऑफलाइन ऐड से हैं परेशान, फॉलो करो ये ट्रिक

आज के दौर में हम सभी लॉग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और हमारे फोन में डाउनलोडेड ज्यादातर ऐप्स इंटरनेट पर काम करते हैं, फिर वह चाहे सोशल मीडिया ऐप्स हों, स्ट्रीमिंग ऐप्स हों या फिर गेम्स हों। ऐसे में इनमें से कई सारे ऐप्स को इस्तेमाल करते समय हमें बीच-बीच में ऐड्स देखने पड़ते हैं।

ऑनलाइन ऐप्स के साथ-साथ कई सारे ऑफलाइन ऐप्स भी हैं जहां यूजर्स को बीच में ऐड्स देखने पड़ते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्टेप्स लेकर आए हैं जिनको फॉलो करके आप आराम से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ऑफलाइन ऐप्स पर ऐड्स को ब्लॉक कर सकते हैं।

इस वजह से ऑफलाइन आता है विज्ञापन
दरअसल इस तरह के एप्स डाउनलोड होते ही आपके फोन की मेमोरी में कुछ ऐड्स को स्टोर कर देते हैं। इस वजह से समय-समय पर ये ऐड्स आपके फोन स्क्रीन पर आने लगता है। अगर इन एप्स को इंटरनेट एक्सेस न मिले तो ऐड्स शो होना बंद हो सकता है।

ये है ट्रिक
आइए अब जानते हैं कुछ ऐसे ट्रिक जिनके जरिए आप इस तरह के विज्ञापनों को रोक सकते हैं।

ऐप को अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल करें
आप जिस ऑफलाइन ऐप के विज्ञापन से परेशान हैं, उसे अनइंस्टॉल कर दें। फोन से कैशे साफ करके इसे फिर से इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के कुछ देर बाद जब इसका सारा पुराना डेटा क्लियर हो जाए तब इसे ओपन करें।

ऐप के App Info सेटिंग में जाएं
आप यहां से भी विज्ञापन को कंट्रोल कर सकते हैं। सबसे पहले ऐप के App Info पेज पर जाएं। इसके लिए कई विकल्प हैं। आप फोन की सेटिंग में ऐप वाले ऑप्शन पर जाएं। यहां रिसेंट ऐप पर क्लिक करें और फिर उस ऐप को ढूंढे जिसकी सेटिंग बदलनी है।

ऐप App Info पर जाएं
यहां आपको नेटवर्क नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल डेटा एंड वाई-फाई ऑप्शन कर क्लिक करें। इसके बाद आपको ऐड ब्लॉक करने का विकल्प मिल जाएगा।

Related posts

7 जनवरी 2022 का पंचांग: शुक्रवार, जानें आज का राहुकाल और शुभकाल

Neetu Rajbhar

मेरठ: थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनाने वाले आरोपी पर हुई ये बड़ी कार्रवाई

Shailendra Singh

नोटबंदी पर चंद्रबाबू नायडू के बदले सुर, कहा रोज फोड़ता हूं सिर नहीं मिला हल

shipra saxena