Breaking News featured देश राज्य

कोयला घोटालाः सरकार बदलती हैं, न्याय नहीं! पूर्व केंद्रीय मंत्री को 21 साल बाद 3 साल की सजा

a1b9862b bada 4475 b3af b72682e1ad1c कोयला घोटालाः सरकार बदलती हैं, न्याय नहीं! पूर्व केंद्रीय मंत्री को 21 साल बाद 3 साल की सजा

नई दिल्ली। सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन उनमें होने वाली धाधलेंबाजी कम नहीं होती है। चाहे कोई भी सरकार हो उनमें घोटाले जरूर होते हैं। यह घोटाले कोई और नहीं बल्कि सरकार के मंत्री करते हैं। किसी केस में मंत्री साहब बरी हो जाते है तो किसी में जांच के दायरें में आकर फंस जाते हैं। ऐसा ही अटल बिहरी वाजपेयी सरकार में कोयला मंत्री रहे दिलीप रे के साथ हुआ। उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत ने 3 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

बता दें कि न्याय में देर होती है अंधेर नहीं। ऐसा ही कुछ अब देखने को मिला है। बीते दिनों ही विशेष अदालत ने कोयला घोटाले से जुड़े एक मामले में दिलीप रे को दोषी करार दिया था। उनका ये मामला 1999 में झारखंड कोयला ब्लॉक के आवंटन में अनियमितता से जुड़ा है। विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने दिलीप रे को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दोषी पाया, जबकि अन्य को धोखाधड़ी और साजिश रचने का दोषी पाया गया। बीजू जनता दल (बीजेडी) के संस्थापक सदस्य रहे दिलीप रे, बीजू पटनायक के काफी करीबी थे। हालांकि बाद में रे ने पार्टी बदल ली और भाजपा में शामिल हो गए। 2014 में वह बीजेपी के टिकट पर राउरकेला से विधायक चुने गए। दिलीप  रे ने 2019 के चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ दी और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास पर अपना वादा नहीं निभाया है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने कोयला घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को 3 साल की जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही घोटाले से जुड़े अन्य दो दोषियों को भी तीन साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही तीनों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दिलीप रे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कोयला राज्य मंत्री थे। सीबीआई की विशेष अदालत ने दिलीप रे के अलावा कोयला मंत्रालय के तत्कालीन दो वरिष्ठ अधिकारी, प्रदीप कुमार बनर्जी और नित्या नंद गौतम, कैस्ट्रोन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (सीटीएल), इसके निदेशक महेंद्र कुमार अग्रवाल और कैस्ट्रॉन माइनिंग लिमिटेड (सीएमएल) को भी दोषी ठहराया था। कोर्ट ने सीटीएल पर 60 लाख तो सीएमएल पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

Related posts

अमेरिका ने शुरू किए तालिबान के खिलाफ हमले

bharatkhabar

भाजपा विधायक ने मुस्लिमों को कहा दूध न देने वाली गाय, विपक्षियों ने बोला हमला

bharatkhabar

उत्तराखण्ड में ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ जनयोजना अभियान 2 दिसम्बर 2019 से 2 मार्च 2020 तक चलाया जाएगा

Rani Naqvi