featured देश

तो इसलिए बनाई गई थी दिल्ली विधानसभा के नीचे सुरंग, यहां निकला गुप्त रास्ता !

1630664789021038 1 तो इसलिए बनाई गई थी दिल्ली विधानसभा के नीचे सुरंग, यहां निकला गुप्त रास्ता !

दिल्ली विधानसभा में उस समय से हड़कंप मचा हुआ था । जब दिल्ली विधानसभा के नीचे सुरंग मिली थी। सुरंग मिलने के बाद से ही वहां जांच शुरू कर दी थी।

यह है सच्चाई

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सुरंग विधानसभा को लाल किले से जोड़ती है और स्वतंत्रता सेनानियों की आवाजाही के समय अंग्रेजों द्वारा लोगों के गुस्से से बचने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता था।

 

1630664789021038 1 तो इसलिए बनाई गई थी दिल्ली विधानसभा के नीचे सुरंग, यहां निकला गुप्त रास्ता !

स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि सुरंग के इतिहास की खोज करने की कोशिश की। लेकिन इस पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं मिल पाई है।

Vo7tqlEX 16306534993x2 1 तो इसलिए बनाई गई थी दिल्ली विधानसभा के नीचे सुरंग, यहां निकला गुप्त रास्ता !

यह भी पढ़े

सस्ता हुआ सोना, हफ्ते के पहले दिन ये हुई 10 ग्राम सोने की कीमत

 

सुरंग के सभी रास्ते हो गए हैं नष्ट

स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा, हमें सुरंग का मुंह मिल गया है । लेकिन हम इसे आगे नहीं खोद रहे हैं । क्योंकि मेट्रो परियोजनाओं और सीवर स्थापना के कारण सुरंग के सभी रास्ते नष्ट हो गए हैं।

 

Delhi Assembly min तो इसलिए बनाई गई थी दिल्ली विधानसभा के नीचे सुरंग, यहां निकला गुप्त रास्ता !

 

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिस भवन में अभी दिल्ली विधान सभा है। उसका 1912 में राजधानी को कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित करने के बाद केंद्रीय विधान सभा के रूप में इस्तेमाल किया गया था। जिसके बाद 1926 में एक अदालत में बदल दिया गया था और अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानियों को अदालत में लाने के लिए इस सुरंग का इस्तेमाल किया था।

 

Related posts

कोरोना की दवाई बनाकर क्या दुनिया पर राज करेगा चीन?

Mamta Gautam

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 10,197 नए कोरोना केस, 301 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

दसवें दौर की बातचीत: नहीं निकल रहा बीच का रास्ता, सरकार ने फिर किया कानून वापसी से इंकार

Aman Sharma