featured देश

तो इसलिए बनाई गई थी दिल्ली विधानसभा के नीचे सुरंग, यहां निकला गुप्त रास्ता !

1630664789021038 1 तो इसलिए बनाई गई थी दिल्ली विधानसभा के नीचे सुरंग, यहां निकला गुप्त रास्ता !

दिल्ली विधानसभा में उस समय से हड़कंप मचा हुआ था । जब दिल्ली विधानसभा के नीचे सुरंग मिली थी। सुरंग मिलने के बाद से ही वहां जांच शुरू कर दी थी।

यह है सच्चाई

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सुरंग विधानसभा को लाल किले से जोड़ती है और स्वतंत्रता सेनानियों की आवाजाही के समय अंग्रेजों द्वारा लोगों के गुस्से से बचने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता था।

 

1630664789021038 1 तो इसलिए बनाई गई थी दिल्ली विधानसभा के नीचे सुरंग, यहां निकला गुप्त रास्ता !

स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि सुरंग के इतिहास की खोज करने की कोशिश की। लेकिन इस पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं मिल पाई है।

Vo7tqlEX 16306534993x2 1 तो इसलिए बनाई गई थी दिल्ली विधानसभा के नीचे सुरंग, यहां निकला गुप्त रास्ता !

यह भी पढ़े

सस्ता हुआ सोना, हफ्ते के पहले दिन ये हुई 10 ग्राम सोने की कीमत

 

सुरंग के सभी रास्ते हो गए हैं नष्ट

स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा, हमें सुरंग का मुंह मिल गया है । लेकिन हम इसे आगे नहीं खोद रहे हैं । क्योंकि मेट्रो परियोजनाओं और सीवर स्थापना के कारण सुरंग के सभी रास्ते नष्ट हो गए हैं।

 

Delhi Assembly min तो इसलिए बनाई गई थी दिल्ली विधानसभा के नीचे सुरंग, यहां निकला गुप्त रास्ता !

 

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिस भवन में अभी दिल्ली विधान सभा है। उसका 1912 में राजधानी को कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित करने के बाद केंद्रीय विधान सभा के रूप में इस्तेमाल किया गया था। जिसके बाद 1926 में एक अदालत में बदल दिया गया था और अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानियों को अदालत में लाने के लिए इस सुरंग का इस्तेमाल किया था।

 

Related posts

150 Youtube Channels and Websites Banned: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 150 से ज्यादा वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनल्स किए बैन

Rahul

दलितों के बवाल के बाद सक्रिय हुए जातीय संगठन

Rani Naqvi

पीएम मोदी को पर्यावरण क्षेत्र में काम के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान से किया गया सम्मानित

rituraj