featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 10,197 नए कोरोना केस, 301 की हुई मौत

covid कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 10,197 नए कोरोना केस, 301 की हुई मौत

कोरोना अपडेट || भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 10,197 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देशभर में 12,134 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,38,73,890 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार यानी 17 नवंबर  2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 301 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े: यूपी दौरे पर सीएम धामी, जानिए किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,555 हो गई है जो बीते 527 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.37 फीसदी हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम दर्ज किया गया है।

वहीं बीते 24 घंटे में 67,82,042 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 113.68 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

ये भी पढ़े : चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर एक्शन में सीबीआई, 14 राज्यों में की छापेमारी

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 12,42,177 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 62.70 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 63,968 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (15,497), तमिलनाडु (9,349), कर्नाटक (7,522) और पश्चिम बंगाल (8,027) मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

Related posts

देश में फिर डरा रहे कोरोना के केस, 24 घटों में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा

Rani Naqvi

नोएडा: लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 1 की मौत

Pradeep sharma

महिलाओं को अकेले मुस्लिम देशों में भेजने से परहेज करें अभिभावक: सिंह

lucknow bureua