featured क्राइम अलर्ट देश

चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर एक्शन में सीबीआई, 14 राज्यों में की छापेमारी

cbi चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर एक्शन में सीबीआई, 14 राज्यों में की छापेमारी

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले को लेकर एक्शन में आई सीबीआई ने मंगलवार को यूपी समेत 14 राज्यों में एक साथ 77 ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान यूपी के छोटे जिलों समेत नोएडा, गाजियाबाद जैसे बड़े जिले और राजस्थान के नागौर, जयपुर, अजमेर से लेकर तमिलनाडु के कई शहर शामिल रहे।

सीबीआई के एक्शन में आने के बाद 14 राज्यों से 77 ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें 50 से अधिक डेंगू की जानकारी प्राप्त हुई जो ऑनलाइन रूप से बाल यौन शोषण कारोबार से जुड़े हुए हैं। जिसमें करीब 100 देशों के कई विदेशी नागरिक भी जुड़े हुए है।

ये भी पढ़े : यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, योगी सरकार अगले महीने से बांटेगी फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट

सीबीआई ने लगातार देश और दुनिया में ऑनलाइन बाल शोषण की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर फैल रही घटिया कारोबार पर नकेल कसने शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में ऑनलाइन बाल शोषण से संबंधित मामलों को लेकर सीबीआई की स्पेशल यूनिट ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 राज्यों में छापेमारी की।

वहीं सीबीआई ने 14 नवंबर को चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले को लेकर 13 आरोपियों के खिलाफ 23 अन्य मामले दर्ज किए हैं। 

ओडिशा में सीबीआई की टीम के साथ हुई मारपीट

ओडिशा के ढेंकानाल में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले को लेकर सीबीआई की स्पेशल टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। जहां सीबीआई की टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हालांकि स्थानीय सीबीआई अधिकारियों का रेस्क्यू कर रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई सुरेंद्र नायक के घर छापा मारने के लिए पहुंची थी जहां सीबीआई की टीम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की इस दौरान स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने टीम पर हमला कर दिया।

Delhi Pollution: अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, कंस्ट्रक्शन वर्क और दफ्तरों पर भी पाबंदी बरकरार

14 राज्य में कौन से राज्य हैं शामिल

मंगलवार को सीबीआई की स्पेशल यूनिट द्वारा 14 राज्यों में की गई छापेमारी में दिल्ली में 19, यूपी में 11, आंध्र प्रदेश में दो, गुजरात में तीन, पंजाब में 4, बिहार में 2, हरियाणा में 4, ओड़िसा में 3, तमिलनाडु में 5, राजस्थान में 4, महाराष्ट्र में 3, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में 1-1 जगहों पर छापेमारी की गई है।

यूपी के 11 जिलों में शामिल है ये नाम

सबसे अधिक छापेमारी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई है उसके बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश हैं उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में सीबीआई की स्पेशल सेल ने छापेमारी की है जिसमें चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, जालौन, मऊ, नोएडा, झॉसी, गाज़ियाबाद, मुजफ्फरनगर शामिल हैं 

Related posts

दिल्ली से अयोध्या का सफर होगा आसान, रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन

Saurabh

शादी के लिए धर्म परिवर्तन को इलाहाबाद HC ने बताया गलत, दिया जोधा-अकबर का उदाहरण

pratiyush chaubey

धनुष के जन्मदिन पर रिलीज हुआ फिल्म कर्णन का पोस्टर

Rani Naqvi