featured देश हेल्थ

देश में फिर डरा रहे कोरोना के केस, 24 घटों में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा

India Corona cases last 24 hours देश में फिर डरा रहे कोरोना के केस, 24 घटों में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा

पिछले 2 सालों से लोग कोरोना वायरस के खौफ के साय में जी रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कोरोना के मामलों में कमी आने से लोगों ने चैन की सांस ली थी। लेकिन एक बार फिर देश में कोरोना के मामले डराने लगे हैं। कोरोना के कारण रोज मरने वालों की संख्य में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,156  नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 733 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा भारत में अब कोरोना के 1,60,989 सक्रिय मरीज बचे हैं। जो कि 143 दिनों में सबसे कम है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या के बारे में बात करें तो यह 4,56,386 हो गई है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,42,31,809 हो गई है।

कोरोना

बता दें कि देश में कोरोना फिर से अपने पैर पसारने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जो आंकड़े पेश किए उनके मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई थी। जबकि मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,306 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस दौरान 443 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस दौरान 18,762 लोग स्वस्थ भी हुए थे। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या से तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। त्योहारों के समय कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है।

corona 1 देश में फिर डरा रहे कोरोना के केस, 24 घटों में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा

भारत में AY.4.2 नामक कोरोना के नए वेरिएंट सामने आने के बाद से सरकार के साथ-साथ लोगों की चिंता भी एक बार फिर से बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस वेरिएंट पर बात करते हुए कहा कि सरकार की नजर इस मामले पर बनी हुई है और हर स्तर से इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीमों पर विभिन्न प्रकारों का अध्ययन और विश्लेषण का जिम्मा है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के अनुसार भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 13,05,962 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,44,98,405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related posts

अंदर से खोखला और कमजोर बनाता है अहंकार, जानें जीवन को सत्यनिष्ठ बनाने के बेहतर उपाय

Trinath Mishra

भारत और चीन के बीच आंतरिक सुरक्षा में सहयोग के मुद्दे पर पहली बार हुआ समझौता

Rani Naqvi

हवा में कोरोना वायरस कितनी देर ही रह सकता है सक्रिय, जानें पूरी सच्चाई

pratiyush chaubey