featured उत्तराखंड

डोईवाला विधानसभा में सीएम धामी डेढ़ करोड़ की योजना से बनी हाट का करेंगे शुभारम्भ

Pushkar Singh Dhami PTI डोईवाला विधानसभा में सीएम धामी डेढ़ करोड़ की योजना से बनी हाट का करेंगे शुभारम्भ

ग्रामीण परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह लगातार कार्य कर रहे। ग्रामीणों की आजीविका में वृद्धि करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के रानीपोखरी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रेबन मिशन योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से उत्तरा स्टेट एंपोरियम हाट बनकर तैयार की गई है।

बता दें कि जिसका उद्घाटन उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 नवंबर को करेंगे। उत्तरा हाट में पूरे प्रदेशभर के समूह एनआरएनएम के जरिए अपने तैयार किए गए उत्पादित सामान को विक्रय करने के लिए रख सकेंगे। हाट को लेकर कहा जा रहा है कि ये हाट समूह के लिए वरदान बनेगी। इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। इससे समुह के उत्पादों में वृद्धि होगी। लोगों को उनके उत्पादों की उचित कीमत मिलेगी। जिससे उनकी आय बढ़ेगी।

आपको बता दें कि उत्तराखंड औद्योगिक कमोडिटी बोर्ड उद्योग विभाग से संचालित हिमाद्री जैसे उत्तराखंड में तैयार किये जा रहे जैविक उत्पाद भी यहां पर मिल सकेंगे। जिससे यहां स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को प्रदेश के विभिन्न स्थलों के उत्पाद एक ही स्थान पर मिल सकेंगे। साथी सुदूरवर्ती गांव में भी समूह के उत्पादों को उनके उचित मूल्य मिलने से उनकी आय में वृद्धि होगी।

Related posts

मुजफ्फरपुर रेप कांड को लेकर तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना,कहा- चाहे जितना समय लगे आपराधिक चुप्पी तुड़वाकर रहूंगा

rituraj

इवान ड्यूक बने कोलंबिया के नए राष्ट्रपति

rituraj

बिकरू कांड: खुशी दुबे की हालत गंभीर, भाजपा MLC ने रिहाई के लिए लिखा पत्र    

Shailendra Singh