बिज़नेस

सस्ता हुआ सोना, हफ्ते के पहले दिन ये हुई 10 ग्राम सोने की कीमत

Gold9 1 सस्ता हुआ सोना, हफ्ते के पहले दिन ये हुई 10 ग्राम सोने की कीमत

 

भारतीय बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, चांदी सपाट स्तर पर कारोबार कर रही है।

कम हुए सोने के दाम

एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.15 फीसदी गिरकर 47,451 प्रति 10 ग्राम हो गया है। इसके अलावा चांदी का भाव 65,261 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ था।

 

gold 1 सस्ता हुआ सोना, हफ्ते के पहले दिन ये हुई 10 ग्राम सोने की कीमत

इसके अलावा चांदी की कीमतों में 1900 रुपये का इजाफा हुआ था। बता दें अमेरिकी नौकरियों के निराशाजनक आंकड़ों के बाद चांदी की दरों में मजबूती देखने को मिली थी।

 

Gold Price सस्ता हुआ सोना, हफ्ते के पहले दिन ये हुई 10 ग्राम सोने की कीमत

 

ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 1,826.65 डॉलर प्रति औंस के करीब रहा है। वहीं, चांदी 24.69 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी नौकरियों के आंकड़े जारी होने के बाद, विश्लेषकों का कहना है कि फेडरल रिजर्व प्रोत्साहन उपायों को कम करने के लिए टाइमलान को पीछे धकेल सकता है। इसके अलावा कमजोर अमेरिकी डॉलर से भी सोने को समर्थन मिला है।

यह भी पढ़े

बंपर ऑफर: सितंबर महीने में सस्ती मिलेंगी कारें, इन मॉडल्स पर मिल रही इतनी छूट

 

24 कैरेट गोल्ड का भाव

24 कैरेट गोल्ड का भाव 6 सितंबर को सभी शहरों में अलग-अलग है। देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड का भाव 50920 रुपये है। इसके अलावा चेन्नई में 49070 रुपये, मुंबई में 47420 रुपये और कोलकाता में 48720 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

 

Related posts

JustEMI भरेगा आपके हौसलों में दम, लोन के जरिये रकम लेना हुआ अब और भी आसान

Trinath Mishra

रिटायर्ड फौजियों के लिए Amazon लेकर आ रहा नया बिजनेस प्लान

Trinath Mishra

HDFC Ltd और HDFC Bank ने विलय का किया ऐलान, जानिए खाताधारकों पर क्या पड़ेगा असर

Neetu Rajbhar