देश

9/11 की 20वीं बरसी पर प्रधानमंत्री मोदी बोले – याद रखना होगा आतंकी घटनाओं का सबक

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आज 11 सितंबर यानी 9/11 है! दुनिया के इतिहास की एक ऐसी तारीख जिसे चाहकर भी भूला नहीं जा सकता। इसी तारीख ने पूरी दुनिया को काफी कुछ सिखाया भी है। एक सदी पहले ये 11 सितंबर 1893 का ही दिन था, जब शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन हुआ था।’ नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद ने उस वैश्विक मंच पर खड़े होकर दुनिया को भारत के मानवीय मूल्यों से परिचित कराने का काम भी किया थाा।

आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुचे  जहां उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण और सरदारधाम फेज-2 कन्या छात्रालय का भूमिपूजन किया।  साथ ही पीएम मोदी ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में तमिल स्टडिज पर ‘सुब्रमण्य भारती चेयर’ स्थापित करने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में सुब्रमण्य भारती जी के नाम से एक चेयर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। तमिल स्टडिज पर ‘सुब्रमण्य भारती चेयर’ BHU के फेकल्टी ऑफ आर्ट्स में स्थापित होगी।

 

Related posts

व्यापारियों की समस्या का निदान प्रशासन की पहली जिम्मेदारी: अनिल ढींगरा

Trinath Mishra

कुमार से उठा केजरीवाल का ‘विश्वास’, इफ्तार पार्टी में नहीं बुलाने पर खड़ा हुआ विवाद

Pradeep sharma

130 बच्चों की मौत पर राज्यसभा सदस्यों ने की मुआवजा देने की मांग

bharatkhabar