featured देश

असम दौरे पर पहुंचेंगे पीएम मोदी, 7 कैंसर अस्पताल की देंगे सौगात

Screenshot 2021 11 19 094737 असम दौरे पर पहुंचेंगे पीएम मोदी, 7 कैंसर अस्पताल की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी सुबह 11:00 बजे कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में शांति एकता एवं विकास रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 

देश को देंगे इन परियोजनाओं की सौगात

पीएम मोदी दीफू में चिकित्सा कॉलेज, पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले में डिग्री कॉलेज और कृषि कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। करीब 500 करोड रुपए की लागत से अधिक कौशल एवं रोजगार को लेकर नई परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा 2950 से अधिक अमृत सरोवर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। अमृत सरोवर परियोजना के लिए लगभग 1150 करोड़ रुपए संचालित लागत को वितरित किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक शांति एकता एवं विकास के उद्देश्य पीएम मोदी की अटूट प्रतिबद्धता भारत सरकार और असल सरकार के बीच 6 कार्बी उग्रवादी संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे समझौता ज्ञापन में पूर्वोत्तर में शांति के एक नए युग की शुरुआत की है और शांति एकता एवं विकास रैली में पीएम मोदी के संबोधन से पूरे क्षेत्र में शांति एकता की पहल को बढ़ावा मिलेगा।

सात कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला

असम दौरे के दौरान पीएम मोदी करीब 1:45 पर असम मेडिकल कॉलेज डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे यहां पहुंचकर पीएम मोदी देशवासियों को डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल समर्पित करेंगे इसके पश्चात लगभग 3:00 बजे डिब्रूगढ़ खनिकर मैदान में सार्वजनिक समारोह शिरकत करेंगे और यहां से पीएम मोदी है और कैंसर अस्पताल देश को समर्पित करेंगे।

Related posts

मंगल ग्रह पर बस्ती बसाने के लिए यूएई ने लॉन्च किया पहला सेटेलाइट..

Rozy Ali

दिल्ली में आज से खुलेंगे निजी दफ्तर, जानिए किन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

Neetu Rajbhar

“मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है”

shipra saxena