featured देश

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक, कृषि कानूनों को रद्द करने पर होगा मंथन

Screenshot 2021 11 19 094737 संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक, कृषि कानूनों को रद्द करने पर होगा मंथन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किए गए ऐलान के दौरान कहा गया था। कि संसद के शीतकालीन सत्र में इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाएगा। 

जिसको लेकर आज यानी बुधवार को सुबह 11:00 बजे केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक के दौरान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर मंथन किया जाएगा। 

ये भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के दामों से मिल सकती है बड़ी राहत! भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लोकसभा में केंद्र सरकार पेश करेगी  Farm Laws Repeal Bill 2021

तीनों कृषि कानूनों की वापसी के लिए केंद्र सरकार की ओर से संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में Farm Laws Repeal Bill 2021 पेश किया जाएगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 नवंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विवादित तीनों कृषि कानूनों की वापसी के लिए यह बिल पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि 19 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा की थी।

करीब एक साल से किसान कर रहे हैं आंदोलन

वही कृषि कानूनों के बनने के बाद करीब 1 साल से किसान आंदोलन कर रहे हैं और लगातार इन तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर लंबे समय से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए हैं और समय-समय पर देश के विभिन्न कोनों में धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। हालांकि पीएम मोदी की ओर से कृषि कानूनों की वापसी के बावजूद भी किसानों का आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है उनका कहना है कि जब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी रूप नहीं प्रदान किया जाएगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा। साथ ही इस आंदोलन के दौरान मारे गए किसान भाइयों को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। 

 

Related posts

मुजफ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का अपमान, युवकों को ऐसे सिखाया गया सबक  

Shailendra Singh

पीएम मोदी का जांगला में शो रहा फ्लॉप: गोमासे

Rani Naqvi

उपराष्ट्रपतिः कृषि को लाभदायक बनाने के लिए संरचनात्मक सुधार लागू करने की जरूर

bharatkhabar