featured देश यूपी राज्य

दो दिवसीय कानपुर दौरे पर आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीएम और राज्यपाल करेंगी स्वागत

Ramnath Kovind, continue, work, wholeheartedly, Meera Kumar

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के कानपुर के दो दिन के दौरे आएँगे। जहां सीएम योगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत करेंगे। सीएम योगी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उनका स्वागत करेने के लिए मौजदू रहेंगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर चौधरी हरमोहन सिंह यादव की जन्म शताब्दी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे। यहां राष्ट्रपति 1200 लोगों को संबोधित करेंगे।

बता दें कि कार्यक्रम पर शहर और आसपास के क्षेत्रों के 1200 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें बीजेपी के सांसद और विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के विधायक भी आमंत्रित हैं। इसके अलावा शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सक, व्यापारी, उद्यमी, शिक्षाविद, विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया।।

वहीं उसके बाद राष्टृपति रामनाथ कोविंद रात को सर्किट हाउस मे रुकेंगे। दूसरे दिन राष्ट्रपति एचबीटीयू के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। 25 तारीख को रामनाथ अपने विशेष विमान से दिल्ली वापस हो जायेंगे । बता दें कि राष्ट्रपति का ये दौरा यूपी चुनाव के लिहाज से केफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि बहुत जल्द यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Related posts

आने वाले समय में पाकिस्तान होगा खंड-खंड, मिट जाएगा अस्तित्व: दास

Breaking News

भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हुआ राफेल

Samar Khan

‘फेथाई’ चक्रवाती तूफान मचा सकता है तबाही,  तीन राज्यों में हाईअलर्ट जारी

Ankit Tripathi