featured दुनिया देश

पीएम मोदी का जांगला में शो रहा फ्लॉप: गोमासे

11704dli congress पीएम मोदी का जांगला में शो रहा फ्लॉप: गोमासे

बीजापुर। कांग्रेस के बस्तर संभाग समन्वयक श्रीनिवास गोमासे ने 14 अप्रैल को जांगला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शो को फ्लॉप बताया है। उन्होंने कहा कि इस शो में महज जिले के डेढ़ से दो हजार लोग ही आये। लिहाजा, यह दर्शाता है कि बीजापुर में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक की कितनी लोकप्रियता है। सभा में केवल बाहरी जिलों से लाई गई भीड़ ही दिख रही थी।

11704dli congress पीएम मोदी का जांगला में शो रहा फ्लॉप: गोमासे

करीम नगर तेलंगाना के पूर्व सांसद व बस्तर संभाग समन्वयक श्रीनिवास गोमासे के साथ सिरोंचा के पूर्व विधायक पेंटाराव तलाण्डी ने मंगलवार को प्रेसक्लब में संवाददाताओं से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क और पुल के लिए फण्ड की मंजूरी की घोषणा और इसे मूर्त रूप देना एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। हर सरकार इसे करती है, जिले के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी दलितों, आदिवासियों, युवाओं और महिलाओं पर फोकस रखती है, जबकि मोदी सरकार को बड़े उद्योग घरानों की चिंता रहती है।

उप्र में एक भाजपा नेता पर एक दलित युवती से रेप व उनके पिता की पुलिस हिरासत में पिटाई के बाद हत्या का आरोप लगा है। कश्मीर में एक बालिका के रेप का मामला सामने आया है। मोदी सरकार महिला सम्मान की बात करती तो है लेकिन उस पर खरा नहीं उतर रही है। उन्होंने कहा कि एक बुजुर्ग महिला को चप्पल पहनाकर वाहवाही लूटने से कुछ नहीं होगा बल्कि हर दलित एवं आदिवासी वर्ग को सम्मान व उसके सर्वांगीण विकास के लिए कुछ करना होगा, जो कांग्रेस करती आई है।

पत्रकारवार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कुड़ियम, नीना रावतिया उद्दे, वरिष्ठ कांग्रेसी लालू राठौर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। गोदावरी नदी पर बन रहे देवादुला वॉटर प्रोजेक्ट से प्रदेश के गांवों के डूबान में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कांग्रेस नई दिल्ली में केन्द्रीय जल आयोग(सीडब्ल्यूसी) के अधिकारियों से चर्चा करेगी। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जिले से सदानीरा इंद्रावती बहती है। किसानों के लिए रमन सरकार ने इन 15 सालों में एक भी उद्वहन सिंचाई योजना नहीं बनाई।

कंग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा को अहसास हो गया है कि आने वाले चुनाव में छग में उसकी हार हो रही है। इसी वजह से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम यहां रखा गया। जनता चाहती है कि राज्य में कांग्रेस सरकार आए। इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। साथ ही बस्तर में पूरी 12 सीटों पर उसका कब्जा होगा।

Related posts

मुंबईः अस्पताल में आग लगने से 6 महीने के बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

mahesh yadav

मौत के बाद की जिंदगी देखना चाहता था युवक, छत से कूदकर कर ली आत्महत्या

Breaking News

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने की कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या

Rani Naqvi