featured देश

दिल्ली विधानसभा में लहराई नोटों की गड्डी, AAP विधायक बोले मुझे खरीदने की हुई कोशिश

AAP दिल्ली विधानसभा में लहराई नोटों की गड्डी, AAP विधायक बोले मुझे खरीदने की हुई कोशिश

 

दिल्ली विधानसभा का आज आखिरी दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है। दिल्ली विधानसभा में बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक ने नोटों की गड्डी लहराई।

 

यह भी पढ़े

Assembly Election 2023: आज इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख का चुनाव आयोग करेगा एलान

 

रिठाला से AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने नोटों की गड्डी लहराते हुए कहा कि उन्हें खरीदने की कोशिश की गई। गोयल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में माफिया पैसे लेकर नौकरियां दे रहा है। मुझे चुप रहने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की गई। गोयल ने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा LG वीके सक्सेना के सामने भी उठाया था।

AAP दिल्ली विधानसभा में लहराई नोटों की गड्डी, AAP विधायक बोले मुझे खरीदने की हुई कोशिश

गोयल 15 लाख के नोटों की गड्डी झोले में लेकर विधानसभा पहुंचे थे। स्पीच के दौरान उन्होंने झोला से नोट निकालकर टेबल पर रख दिए। उन्होंने नोटों की गड्डियां हाथों में उठाकर कहा, ‘ये वो टोकन मनी है, जो मुझे रिश्वत के तौर पर गए। मैंने पैसे के बदले नौकरी दिए जाने का मुद्दा मुख्य सचिव और LG के सामने भी रखा। मैंने उन्हें पत्र लिखा। मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं। वो लोग इतने दबंग हैं कि मेरे साथ भी गलत हो सकता है। मुझे पैसा दिया गया कि आप आवाज मत उठाओ।’

 

18 01 2023 delhi assembly 23300044 दिल्ली विधानसभा में लहराई नोटों की गड्डी, AAP विधायक बोले मुझे खरीदने की हुई कोशिश

हालांकि इसके अलावा गोयल ने अंबेडकर अस्पताल में की जा रही भर्तियों का मामला विधानसभा में उठाया है। गोयल ने आरोप लगाया, ‘यहां जिन लोगों को नियमानुसार नौकरी दी जानी चाहिए, उन्हें नहीं दी जा रही है। यहां नर्सिंग और दूसरे पदों के लिए टेंडर निकाला गया है।’

arvind kejriwal दिल्ली विधानसभा में लहराई नोटों की गड्डी, AAP विधायक बोले मुझे खरीदने की हुई कोशिश

उन्होंने कहा, ‘सरकार के नियमों के मुताबिक, 80 फीसदी भर्तियां पुराने कर्मचारियों की होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जिन कर्मचारियों को नौकरी मिलती है, उनके वेतन में से ठेकेदार अपना हिस्सा लेते हैं। माफिया और ठेकेदार सेटिंग के जरिए पैसे लेकर नौकरियां दे रहे हैं। शिकायत सभी जगह की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।’

Related posts

कश्मीर में आखिर ऐसा क्या होने वाला है जिसे वहां के नेता जानने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं?

bharatkhabar

Social Media पर वायरल प्लेन में शादी का वीडियो, DGCA ने दिये जांच के निर्देश

Rahul

बीजेपी पर हमलावर हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, ‘बुरे दिन कब जाएंगे’

Pradeep sharma