featured Breaking News देश राज्य

बीजेपी पर हमलावर हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, ‘बुरे दिन कब जाएंगे’

p. chidambaram बीजेपी पर हमलावर हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, 'बुरे दिन कब जाएंगे'

गिरती अर्थव्यवस्था के कारण कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रही है। गिरती जीडीपी को आधार बनाकर बीजेपी पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। इसी कड़ी में अब पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बीजेपी से अपील की है कि वह गिरती अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी लें। पूर्व वित्त मंत्री ने इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा के लेख की सहारना भी की है। उन्होंने कहा कि अब लोग पूछ रहे हैं कि अच्छे दिन तो आए नहीं लेकिन बुरे दिन कब जाएंगे।

p. chidambaram बीजेपी पर हमलावर हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, 'बुरे दिन कब जाएंगे'
p. chidambaram

पी. चिदंबरम ने यशवंत सिन्हा के उस लेख की तारीफ की है जिसमें उन्होंने बिगड़ती अर्थव्यवस्था का जिम्मेदार बीजेपी को बताकर कई आरोप लगाए हैं। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा है कि उनके लेख से साफ हो जाता है कि कांग्रेस जो आरोप लगाती है वह सही होते हैं। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि साल 1997, 2008 और 2013 देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण थे और उस वक्त सत्ता में कांग्रेस थी तथा अर्थव्यवस्था खराब थी लेकिन फिर भी कांग्रेस की सरकार में अर्थव्यवस्था को सुधारा गया।

पी. चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस सरका में काफी विशेषज्ञ थे जिन्होंने अर्थव्यवस्था को सुधारने में अपनी भागीदारी दी लेकिन बीजेपी के पास विशेषज्ञ नहीं हैं, बीजेपी सरकार को पता ही नहीं है कि आखिर अर्थव्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का क्या कारण है। उन्होंने कहा कि बिगड़ती अर्थव्यवस्था के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को कच्चे तेल की कीमतों में बोनान्जा मिला है लेकिन इसका फायदा देश को नहीं मिल पाया।

Related posts

नोएडा में आज से आयोजित होगा आईएचजीएफ दिल्ली मेले का 52वां संस्करण , 90 देशों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Rani Naqvi

सिरसा ने मीरा का समर्थन करने पर केजरीवाल को कोसा

Rani Naqvi

लखनऊ: सिविल हॉस्पिटल में बना ब्रेस्ट फीडिंग बूथ, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने की प्रयासों की तारीफ

Shailendra Singh