निर्मल उप्रेती, संवाददाता
पिछले तीन महीने से बारिश नहीं होने की वजह से अल्मोड़ा जनपद के किसानों की रबी की फसल सूखे की चपेट आ गई है ।
यह भी पढ़े
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के बेटे ने यूनिवर्सिटी में युवक को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल
अल्मोड़ा जिले के 28 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि पर रबी सीजन की फसलों की रोपाई की जाती हैं । जिसमें करीब 1लाख कृषि कार्य में जुड़े हुए हैं । लेकिन बारिश नहीं होने की वजह किसानों की खेती पर असर पड़ सकता है । सूखा पड़ने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसानो की खेती का मूल्यांकन करना शुरू कर दिया है।
जिला अधिकारी ने कृषि और उद्यान विभाग को सूखे आकलन करने के निर्देश दिए हैं । जिलाधकारी ने कहा कि जनपद के अनेक स्थानों से सूखे को लेकर लोगों की शिकायत आ रही हैं । जिसके लिए किसानों के फसल बीमा का आकलन कर मुआवजा देने की कार्यवाही की जाएगी ।