featured देश

विधानसभा चुनाव 2022: 5 राज्यों में रैलियों और सभाओं पर रोक जारी, चुनाव आयोग ने मीटिंग कर लिया फैसला

29 07 2021 election commission of india 21874536 1307322 विधानसभा चुनाव 2022: 5 राज्यों में रैलियों और सभाओं पर रोक जारी, चुनाव आयोग ने मीटिंग कर लिया फैसला

देश के पांच राज्यों में फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन इन चुनावों में कोरोना का साया साफ-साफ नजर आ रहा है। 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार में अभी भी पाबंदियां लागू हैं। चुनावी रैलियां, जुलूस, रोड शो, बाइक रैली पर पाबंदी चुनाव आयोग ने बरकरार रखी है।

5 राज्यों में रैलियों और सभाओं पर रोक जारी

देश के पांच राज्यों में फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन इन चुनावों में कोरोना का साया साफ-साफ नजर आ रहा है। 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार में अभी भी पाबंदियां लागू हैं। चुनावी रैलियां, जुलूस, रोड शो, बाइक रैली पर पाबंदी चुनाव आयोग ने बरकरार रखी है। शनिवार को चुनाव आयोग ने इसको लेकर बैठक की। जिसमें चुनावी रैलियों, जुलूस और रोड शो पर पाबंदियां ​​​​जारी रखने पर सहमति बनी है।

22 जनवरी तक बढ़ाई गई थी रैलियों और सभाओं पर रोक

चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर बंदिशें बढ़ाई गई हैं। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव समेत राज्यों के अधिकारी भी शामिल हुए। 8 जनवरी को पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगाई थी, जिसे बाद में 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। अब इसे एक बार फिर बढ़ाया गया है। 15 जनवरी को समीक्षा करने के बाद आयोग ने इस पाबंदी को लागू रखा, लेकिन राजनीतिक दलों को थोड़ी राहत देते हुए बंद कमरे में अधिकतम 300 लोग या फिर कमरे की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभा आयोजित करने की अनुमति दी थी।

10 मार्च को सभी राज्यों की मतगणना होगी

आपको बता दें कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेंगे और सभी राज्यों की मतगणना 10 मार्च को होगी। बता दें कि बीते सात दिन में चुनावी राज्यों में कोरोना का ट्रेंड मिक्स्ड आया है। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में डेली केसेज में 266% की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। उत्तर प्रदेश में 15 जनवरी को 15743 केस आए थे, जो 21 जनवरी तक बढ़कर 16159 हो गए, यानी इनमें 2.64% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Related posts

MP: कंप्यूटर बाबा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, शिवराज सरकार पर उठाए सवाल

mahesh yadav

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलायन आयोग की वेबसाइट को किया लांच

Rani Naqvi

कोरोना नियंत्रण पर बोले सीएम योगी- ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ नीति हुई सफल, तेजी से हो रहा टीकाकरण

Saurabh