featured देश

स्वतंत्रता दिवस: कोरोना के साथ मनेगा दिवस, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क होगा जरूरी,सेनानियों को दी जाएगी 21 तोपों की सलामी, जाने इसका महत्व

Coronavuris India Travel Ban स्वतंत्रता दिवस: कोरोना के साथ मनेगा दिवस, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क होगा जरूरी,सेनानियों को दी जाएगी 21 तोपों की सलामी, जाने इसका महत्व

देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं। इस बार पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी कोरोना नियमों के साथ ही देश का सबसे बड़ा पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाना पड़ेगा।

 

कोरोना के साथ मनेगा जश्न

देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं। इस बार पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। यह लगातार दूसरी बार है, जब देश कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार मना रहा है। कोरोना के चलते इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पाबंदियों के साथ ही मनाया जाएगा। इस महापर्व को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को एक विस्तृत निर्देश जारी किया है। इसमें 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर तमाम एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जरूरी

कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। स्वतंत्रता दिवस में कोरोना के नियमों का पालन करना जरूरी है। इसको लेकर गृहमंत्री ने निर्देश जारी कर दिए हैं। गृह मंत्रालय के मुताबिक यह जरूरी है कि स्वतंत्रता दिवस को उसके अनुरूप ही मनाया जाना चाहिए, लेकिन यह भी जरूरी है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक सभी तरह के एहतियाती उपायों को अपनाया जाना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और अच्छी साफ-सफाई का पूरी तरह से ध्यान रखने को कहा गया है।

 

लाल किले पर होगा कार्यक्रम

इस बार भी दिल्ली के लाल किले पर प्रोग्राम होना है। सशस्त्र सेना और दिल्ली पुलिस की ओर से प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, राष्ट्र गान बजेगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। एयर फोर्स के हेलीकॉप्टरों से फूल बरसाए जाएंगे, प्रधानमंत्री का भाषण होगा, राष्ट्र गान गाया जाएगा और फिर आखिर में तिरंगे बलून छोड़े जाएंगे।

 

स्वतंत्रता सेनानियों को दी जाती है 21 तोपों की सलामी

5 अगस्त वर्ष 1947 को भारत के इतिहास को स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया। इसी दिन देश के आजाद होने पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर झंडा फहराया था। हर साल देश के प्रधानमंत्री लाल लिखे पर झंडा फहराते है, राष्ट्रगान गाते है और सभी शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को 21 तोपों से श्रद्धांजलि दी जाती है। देश के प्रधानमंत्री हर साल देशवासियों को अपने भाषण के द्वारा सम्बोधित करते है और सेना द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन और परेड मार्च करते हैं।

स्वतंत्रता दिवस का महत्व

स्वतंत्रता दिवस केवल एक दिन विशेष नहीं बल्कि, देश के उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारे सम्मान को प्रदर्शित करने का जरिया भी है जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया था. आज का दिन राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता और निष्ठा दिखने का दिन भी है. साथ ही ये पावन अवसर युवा पीढ़ी को राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करता है। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने और देशभक्ति का महत्व समझने के लिए ये स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Related posts

लव जिहाद -एक और परिवार का बुझा चिराग-हुई हत्या

mohini kushwaha

फिल्म पद्मावती को लेकर बीजेपी नेता ने दी ममता बनर्जी को धमकी

piyush shukla

श्रमिक वर्ग को सरकार देने जा रही ये खुशख़बरी, आप भी जाने इसके बारे में

Rani Naqvi