featured देश

National Herald Case: ED कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी, नेशनल हेराल्ड केस पर पांचवें दिन की पूछताछ जारी

Rahul Gandhi 210622 ANI1655787459015 National Herald Case: ED कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी, नेशनल हेराल्ड केस पर पांचवें दिन की पूछताछ जारी

National Herald Case : नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने आज फिर से कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को दफ्तर तलब किया है। बीते कल भी प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी से पूछताछ की थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 4 दिन की ईडी कार्रवाई में राहुल गांधी से अबतक कुल 40 घंटे तक पूछताछ की गई है।

ये भी पढ़ें :-

International Yoga Day: पीएम मोदी, रामनाथ कोविंद सहित कई नेताओं ने किया योग

वहीं, आज भी राहुल गांधी पूछताछ के लिए मध्य दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि बीते दिन सोमवार को पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी को उनकी मां सोनिया गांधी से मिलने की अनुमति से दी थी, जो कि कोविड संक्रमित होने के बाद से अस्वस्थ्य हैं।

सोनिया गांधी से 23 जून को होगी पूछताछ
राहुल गांधी के अलावा उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किया गया है, लेकिन कोविड संक्रमित होने के चलते स्वास्थ्य कारणों से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें 23 जून तक कि मोहलत प्रदान की गई है।

देशभर में कांग्रेस कर रही प्रदर्शन
इस दौरान गांधी परिवार से ईडी की पूछताछ के विरोध में देशभर के कांग्रेसी नेताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है और साथ ही केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने को लेकर भी भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

Related posts

प्रसाद का सुझाव, आधार से वोटर कार्ड को जोड़ना गलत

lucknow bureua

PNB घोटाला: 13हजार करोड़ का घोटाला करने के बाद अब नीरव मोदी ब्रिटेन में, मांग रहा है ‘शरण’

mohini kushwaha

माकपा सचिव के घर और बीजेपी मुख्यालय पर हुआ हमला

Pradeep sharma