featured देश

माकपा सचिव के घर और बीजेपी मुख्यालय पर हुआ हमला

bjp state office, cpi, secretary house attack, rss, kerala

केरल में माकपा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बीजेपी के मुख्यालय पर पथराव कर दिया। बीजेपी तथा आरएसएस के साथ माकपा के बीच झगड़ा अब और भी ज्यादा बढ़ गया है। दोनों ही पक्षों की तरफ से आए दिन हिंसा की खबरें सामने आ रही है। वही शुक्रवार को बीजेपी कार्यलय पर हुए हमले के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माकपा सचिव कोडियेरी बालकृष्णनन के बेटे के आवास पर पथराव किया है।

bjp state office, cpi, secretary house attack, rss, kerala
attack on bjp and cpi

इस सब के बीच बालकृष्णनन का कहना है कि आमतौर पर कार्यालय में ही रहते हैं। लेकिन कई बार वह अपने बेटे के साथ ही रहते हैं। उन्होंने बताया है कि बीजेपी और आरएसएस ने सोचा कि वह उस वक्त कार्यालय में हैं। जिसके बाद इस हमले को अंजाम दिया गया है। बालकृष्णनन का कहना है कि सिर्फ जांच करने के बाद ही पता लगाया जा सकता है कि यह हमला पहले से सुनियोजित था।

बीजेपी की तरफ से जारी वीडियो के अनुसार बात की जाए तो रात को 1.40 बजे के करीब कुछ लोगों बीजेपी कार्यालय पर पहुंचे। जिसके बाद वहां खड़े वाहनों को भारी क्षति पहुंचाई गई। जिन वाहनों को क्षति पहुंचाई गई है उनमें से एक वाहन पार्टी के राज्य प्रमुख कुम्मानेम राजशेखर का था। पार्टी के महासचिव एमटी रमेश ने मीडिया से बातचीत को दौरान कहा है कि यह हमला उस वक्त किया गया है जब जब माकपा को पता लगा कि राज्य ईकाई के अध्यक्ष रात में कार्यालय पर ही रुकने वाले हैं।

Related posts

जल्द कराएं पैन कार्ड को आधार से लिंक, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना

Aman Sharma

एक मजबूर किसान बाप, हल में बेलों की जगह बेटियों को जोड़कर करता है खेती

Rani Naqvi

Almora: अल्मोड़ा में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आगाज

Rahul